Home समाचार इकोनॉमी पर मोदी सरकार के फैसलों का बड़ा असर: दुनिया में चमक...

इकोनॉमी पर मोदी सरकार के फैसलों का बड़ा असर: दुनिया में चमक रही भारत की तस्वीर

SHARE

दुनिया भर में निवेश के लिहाज से चीन, मेक्सिको और ब्राजील जैसी अर्थव्यवस्थाएं पीछे रह जाएंगी। क्योंकि अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी की नीतियों से भारत दुनिया में बनता जा रहा है निवेश का नंबर वन डेस्टिनेशन। चीन सरकार की नीतियों को लेकर निवेशक चीन से कन्नी काटने लगे हैं। ऐसे में दुनियाभर के बड़े निवेशकों के सामने भारत में निवेश का बड़ा मौका है। दरअसल भारत में पढ़े-लिखे युवाओं की कमी नहीं है, साथ ही देश में ऐसी सरकार भी है जो आर्थिक सुधारों पर जोर दे रही है। दुनिया में निवेश के बड़े मौके तलाश रहे निवेशकों के लिए टॉप इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर भारत को चुनने की कई वजहें है।

दुनिया में निवेश के लिए भारत सबसे बेहतर

• भारत में कोरोना के मामलों का कम होना
• भारत में चल रहा प्रभावी वैक्सीनेशन कार्यक्रम
• भारतीय शेयर बाजारों में आई रिकॉर्ड तेजी
• भारत में तेज रफ्तार से बढ़ता मध्यम वर्ग
• एक बहुत ही युवा और शिक्षित आबादी
• भारत में आर्थिक सुधारों की हिमायती सरकार
• “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” रैंकिंग में लंबी छलांग
• डिजिटल इंडिया का भारत में तेज फैलाव

मोदी सरकार की नीतियों से बढ़ा निवेश

अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी डेलाय की तरफ से हाल ही में जारी रिपोर्ट भी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि दुनिया भऱ की कंपनियां भारत में निवेश के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं।

• वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड महामारी के बावजूद निवेश आया
• भारत में 81.72 अरब डालर का विदेशी निवेश आया
• अमेरिकी-ब्रिटिश कंपनियां भारत में बड़े निवेश की तैयारी में है
• सिंगापुर-जापान के मुकाबले भारत बना ज्यादा आकर्षक बाजार

 

भारतीय बाजार को आकर्षक बनाने में जुटी मोदी सरकार

साफ है कि भारत तेजी से 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। निवेश में तेजी के लिए मोदी सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भी तेजी से पूरा करने में जुटी है।

• performance linked incentive यानि PLI
• बीमा समेत कई सेक्टर में एफडीआइ सीमा बढ़ाना
• रेट्रो टैक्स व्यवस्था को खत्म करना

जैसे फैसले से निवेशकों का भारत में निवेश को लेकर भरोसा बढ़ रहा है। भारत आओ, बनाओ और कमाओ के तर्ज पर सरकार के फैसलों से भारत में दुनिया की बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ रही है । भारत दुनिया में 9वें क्रम का सबसे बड़ा कृषि निर्यातक देश बन गया है। दुनियाभर में भारत के द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सुरक्षा का स्वागत किया जा रहा है।

पीएम मोदी की कोशिशों का दिख रहा है असर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुबई में भारतीय पैवेलियन को संबोधित करते कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. । “आज दुनिया में भारत सबसे खुला देश है. सीखने के मामले में, इनोवेशन के मामले में और निवेश के मामले में, इसलिए मैं आपको आने का न्यौता देता हूं और हमारे यहां पर आकर निवेश करें।” भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। ऐसे में भारत में निवेश करने वाली कंपनियों का न केवल विकास होगा, बल्कि उन्हें हर तरह से लाभ होगा।

भारत पर क्यों बढ़ा निवेशकों का भरोसा

  • PMI सर्विस सूचकांक में जबरदस्त सुधार
  • जीएसटी कलेक्शन में लगातार हो रहा इजाफा
  • नई ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार
  • देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर
  • एशियाई देशों में विकास दर सबसे बेहतर रहने की संभावना
  • अगले साल चीन को पीछे छोड़ देगा भारत- आईएमएफ
  • आईएमएफ को भरोसा, वैश्विक अर्थव्यवस्था की अगुवाई करेगा भारत
  • ईपीएफओ में योगदान देने वाली कंपनियां बढ़ीं
  • मोबाइल कंपनियों ने निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े
  • 2021-22 में 9.5 प्रतिशत रह सकती है विकास दर-फिच
  • स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स ने जताया भारत पर भरोसा
  • एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक वेतन वृद्धि भारत में होगी
  • 5 साल में भारत में 5 अरब डॉलर का निवेश करेगी फेयरफैक्स
  • FDI के मोर्चे पर 20 वर्ष में पहली बार भारत ने चीन को पछाड़ा
  • NPA के मामलों में सरकार को मिली बड़ी कामयाबी
  • भारत में बेहतर हुआ कारोबारी माहौल

Leave a Reply Cancel reply