Home समाचार मोदी का प्रहार: आर्थिक तबाही की ओर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसका...

मोदी का प्रहार: आर्थिक तबाही की ओर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसका सरगना हाफिज सईद

SHARE

आतंकियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल बन चुके हैं। उनके प्रहार से भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाले आतंकी संगठन हो या उसका आका बच नहीं पाएंगे। वह एक ओर से प्रहार नहीं करते बल्कि एक साथ कई ओर से प्रहार करते हैं। इसी के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने लश्कर-ए-तैयबा के सरगना आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने जम्मू-कश्मीर में उसकी 14 संपत्तियों की पहचान कर ली है। अब उसे सीज करने जा रही है।

कश्मीरी व्यवसायी वताली है हाफिज सईद का फाइनेंसर
इकोऩॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकवादी हाफिज सईद की जम्मू-कश्मीर स्थित करीब 14 संपत्तियों की पहचान कर ली है। आरोप है यह संपत्ति उसकी आपराधिक आय से अर्जित है। उसने कश्मीरी बिजनेसमैन अहमद जहूर शाह वताली के माध्यम से निवेश कर रखा था। आरोप है कि वताली ही आतंकी मास्टरमाइंड हाफिज सईद का वित्त पोषक है। मालूम हो कि 70 साल के वताली को पिछले साल ही अगस्त में आतंकी फंडिंग के आरोप में एएनआई ने गिरफ्तार किया था।

ईडी ने सभी संपत्ति सीज करने का किया फैसला
ईडी ने जम्मू-कश्मीर स्थित हाफिज सईद की पहचानी गई सारी संपत्ति सीज कर लेने का फैसला किया है। मालूम है कि ईडी ने खुलासा किया है कि ये सारी संपत्ति पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आका आतंकवादी हाफिज सईद की है। ईडी का कहना है कि उसने अपनी यह संपत्ति आपराधिक आय से अर्जित की है। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में उसका न तो कानूनी रूप से वैध कोई कारोबार है और न ही आय का स्रोत। इकोनॉमिक टाइम्स में 28 फरवरी को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग की कमर तोड़ने के लिए की गई है। ईडी ने उसकी जो संपत्ति की पहचान की है उसमें बंगला और आलीशान घर के अलावा कई और संपत्तियां शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल 19 जनवरी को ही हाफिज सईद के खिलाफ नया मामला दर्ज किया था। मालूम हो कि एनआईए ने सईद के खिलाफ 2017 के जून में ही एक एफआईआर दर्ज कराई थी।

लश्कर-ए-तैयबा ने ही संसद और मुंबई में किया था आतंकी हमला 

मालूम हो कि लश्कर-ए-तैयबा वही आतंकी संगठन है जिसे पाकिस्तान ने प्रयाजित कर रखा है। लश्कर-ए-तैयबा के आका आतंकवादी हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। इसने ही साल 2001 में भारतीय संसद पर हमला कर हमारे देश को गहरा घाव दिया था। इतना ही नहीं यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है जिसने मुंबई हमले को भी अंजाम दिया था।

ईडी ने मुंबई में जाकिर नाईक की संपत्ति की पहचान की

प्रवर्तन निदेशालय ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन के अलावा इसलामिक प्रचारक और भारत के दुश्मन जाकिर नाईक की संपत्ति की करोड़ों रुपये की संपत्ति की पहचान की है। उसकी ये संपत्ति मुंबई में पहचानी गई है। विवादित इसलामिक प्रचारकर जाकिर नाईक की करीब 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मुंबई और पुणे में है। आरोप है कि उन्होंने भी यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। जांच एजेंसी का कहना है कि जाकिर नाईक ने भी अपनी यह संपत्ति आपराधिक आय से अर्जित की है। ईडी का कहना है कि एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में ही जाकिर नाईक की मुंबई स्थित चार संपत्तियों को सीज करने का आदेश दिया था। मालूम हो कि एनआईए ने जाकिर नाईक के खिलाफ आतंक विरोधी अधिनियम के तहत मामला दायर कर रखा है।

Leave a Reply