मणिपुर हिंसा का मामला सुर्खियों में हैं। देश भर में इसी पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क पर भीड़ के बीच नग्न अवस्था में दो महिलाएं दिख रही हैं। भीड़ में शामिल लोग दोनों महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ाने के साथ ही अश्लील हरकतें भी कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से देश भर में बवाल मचा हुआ है। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Manipur | The main culprit who was wearing a green t-shirt and seen holding the woman was arrested today morning in an operation after proper identification. His name is Huirem Herodas Meitei (32 years) of Pechi Awang Leikai: Govt Sources
(Pic 1: Screengrab from viral video, Pic… pic.twitter.com/e5NJeg0Y2I
— ANI (@ANI) July 20, 2023
इस घटना को लेकर जहां देश भर के लोग गुस्से में हैं, वहीं इस वीडियो को लेकर हो रहे राजनीति पर सवाल भी उठ रहे हैं। लोग इसकी टाइमिंग पर भी प्रश्न खड़े कर रहे हैं। ये वीडियो 4 मई यानी दो महीने पहले का है और इसे ठीक संसद सत्र से पहले जारी किया है। इस वीडियो के जारी करने का एकमात्र मकसद संसद सत्र के दौरान सरकार को घेरना और हंगामा करना है। वीडियो के जारी करने के समय, राजनीतिक दलों के हंगामे और सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने को लेकर लोगों का कहना है कि दाल में कुछ काला जरूर है।
हैरानी की बात यह है कि इसी तरह की घटना और हिंसा जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल में होती है तो अभी हो-हल्ला करने वाले नेता और आंदोलनजीवी चुप्पी साध लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट तब संज्ञान नहीं लेता, उन्हें तब कुछ नहीं दिखता जब राजस्थान में पति के सामने गैंगरेप होता है। ये छत्तीसगढ़ में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर मुंह बंद कर लेते हैं। बंगाल हिंसा पर आंखे बंद कर लेते हैं। ऐसे में इनके दोगलापन को लेकर भी लोगों में गुस्सा है।
— Lagbhag Farzii Engineer (@FarziiiEngineer) July 21, 2023
The Congress is lecturing on violence in Manipur? Have they seen their track record?
Lets not forget the current conflict is a legacy of the Congress party… Pitting one ethnic group against the other was the only way Congress knew how to remain in power.
Here is a look at the… pic.twitter.com/8Vukj0dAhM
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 21, 2023
women got gangrraped in her state after elections. Opposition candidates were found hanging from the trees par ye bhi Manipur jayegi.. https://t.co/XrdRtVrieC
— No Context Politics 🦁 (@AndColorPockeT) July 20, 2023
ये वीडियो पिछले महीने का है जब मणिपुर के मैतेई गाँवों पर हमला हुआ, भारी संख्या में मारे गए और जलाए गए मृत मैतेई शवों पर जज साब म्यूट थे!#राजस्थान में एक ही परिवार के लोगों की हत्या पर म्यूट !#छत्तीसगढ़ के दलितों पर हो रहे अत्याचार पर म्यूट!#कर्नाटक में अल्पसंख्यक समाज के… pic.twitter.com/ga3A3IcyZ6
— Arvind Mohan Singh (@ArvindSinghUp) July 20, 2023
सुप्रीम कोर्ट को #मणिपुर पर गुस्सा आया, ठीक है आना भी चाहिए था।
लेकिन मीलार्ड Rajasthan, West Bengal, Chhattisgarh, झारखंड पर मौन क्यों.. ?
कश्मीर में हुए हिन्दू नरसंहार पर मौन क्यों…@randomsena#ManipurViolence#SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/M5eTLqx62w
— Mr. shiv ji (@shivHINDU09) July 21, 2023
Rajasthan woman was gangraped in front of her husband, video was made viral by the accused. How many of the agenda peddlers expressed anguish and anger? pic.twitter.com/L87Q1Kaflb
— Ankit Jain (@indiantweeter) July 20, 2023
What Our Milords Must Answer ❓#SupremeCourtOfIndia #Manipur #cjidychandrachud #मणिपुर #Meitei pic.twitter.com/XKwQ0yxw7F
— Sanatani Awakening (@AwakenedSanata1) July 20, 2023
बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान एक महिला को सरेआम नग्न करने और उसे मारने पीटने की घटना सामने आ रही है। FIR में महिला ने आरोपियों के नाम तक लिखवाए हैं और उनके TMC से जुड़े होने का आरोप लगाया है। FIR की कॉपी में डीटेल भयावह है। उम्मीद है अब-
1. सारे नेता एक सुर में संसद में बंगाल पर…— Sushant Sinha (@SushantBSinha) July 21, 2023
वैसे आपके लिए यह जानना जरूरी है कि मणिपुर में हिंसा का एक लंबा इतिहास रहा है। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से पूर्वोत्तर में विकास की बयार बहने लगी है। माहौल सामान्य होने लगा है। अगर आप 1999 के बाद से सेना के जवानों के साथ आम लोगों की मौतों की संख्या पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि वास्तव में यह बीजेपी सरकार ही है जो इलाके में सामान्य स्थिति बहाल कर पाने में कामयाब हो पाई है।
#Manipur has had a long history of violence. A look at the number of reported deaths, civilian & military, since 1999, puts the fact into perspective that it is infact the BJP govt that has helped bring normalcy in the region.
(1/5) pic.twitter.com/t73VhWK1Dd
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) July 21, 2023
अगर आप सोनिया गांधी-राहुल गांधी की मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार और नरेन्द्र मोदी सरकार के दौरान मणिपुर में मारे गए लोगों की संख्या को देखेंगे तो इसमें 6.3 गुना की भारी कमी आई है।
केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद मणिपुर में चाहे सुरक्षा बल हों या आम लोग मारे जाने वाले और घायल होने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है।
अगर मणिपुर में उग्रवाद की घटनाओं पर नजर डालेंगे तो आपको साफ दिखेगा कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार के दौरान इसमें 3 गुना की कमी आई है।
इतना ही नहीं यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान मणिपुर में सुरक्षा बलों की मौत में 3 गुना की कमी आई है।
यही बात है जो दूसरे राजनीतिक दल पचा नहीं पा रहे हैं। बीजेपी शासनकाल में मणिपुर हिंसा में आई भारी कमी और माहौल का सामान्य होना इन राजनीतिक दलों को खटक रहा है। वे हालात को फिर से पहले जैसा बनाना चाहते हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के बाद से राज्य में स्थिति और बिगड़ी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं। बाकी आप खुद भी सोचिए कि इन दलों को दोगलापन के पीछे मंशा क्या है…
Why Manipur Burning ? Read my analysis with a historical background from 1944 onwards when the same Meities , Kukis, Nagas & others supported INA & Netaji ! What Nehru did to Eastern states ?
Do MY LORDS know this history ! Things dont flame up in a day ! Its an organised,… pic.twitter.com/jP1ukYeMif— ProfKapilKumar,Determined Nationalist (@ProfKapilKumar) July 20, 2023
मणिपुर हिंसा पर बड़ा षणयंत्र रचा गया है ।
पिछले 3 महीने से मणिपुर में हिन्दुओं की हत्याएं हो रही थी , तब कांग्रेस मौंन रही , पर जैसे ही सेना ने पासा पलटा , सोनिया गांधी बैचैन हो उठी और राहुल गांधी माणिपुर पहुंच गए I
मुझे पता है मैं जो बताने जा रहा हूँ उसके बाद मुझे खूब… pic.twitter.com/iszOSH2ZD5
— PAWAN TYAGI (@drpawantyagi07) July 20, 2023
तो चलिए अब खुलासा हो गया है। बहुत बड़ी बात बताने जा रहा हूँ, बहुत बड़ी। दिल थामे रखिए। तैयार हैं सुनने के लिए? एकदम?
मैतेई मुस्लिम। जी हाँ, ‘मैतेई मुस्लिम’। अब तक आपको लग रहा होगा कि मैतेई सिर्फ हिन्दू ही होते हैं। नहीं, सच जान लीजिए। मैतेई समाज में मुस्लिम भी होते हैं। ये मैतेई…
— Anupam K. Singh (@anupamnawada) July 20, 2023
Why I am saying this?
The video that we saw is gruesome. But that’s not the only act of violence that Manipur saw. A lot has happened, done by BOTH the communities. Some were even worse than that video. So don’t take sides just based on one video.
The approach should be.. (6/7)
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 20, 2023
3 Cs, who will never allow NE to become peaceful:
Congress
Church
China— Alok Bhatt (@alok_bhatt) July 21, 2023