Home समाचार दिल्ली में बीजेपी की आंधी, MCD चुनाव के सभी सर्वे में दो-तिहाई...

दिल्ली में बीजेपी की आंधी, MCD चुनाव के सभी सर्वे में दो-तिहाई से बड़ा बहुमत

SHARE

दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब तक दो बड़े सर्वे के नतीजे सामने आए हैं। दोनों में बीजेपी ने तीनों नगर निगम पर कब्जा करती दिख रही है। बीजेपी के लिए ऐसी आंधी है कि विरोधी दल कांग्रेस और आप मिलकर भी बीजेपी का एक तिहाई नहीं हो पा रहे हैं। दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ जीत का सिलसिला जारी है।

टाइम्स नाऊ के लिए VMR के सर्वे में बीजेपी को 195 सीटें मिल रही हैं जबकि एबीपी के लिए सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी को 179 सीटें मिलती दिख रही हैं। दोनों ही सर्वे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पार्टी विरोधियों को शिकस्त दे रही है। आपको बता दें कि पिछले 10 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है। एंटी इनकम्बेन्सी के बावजूद मतदाता पीएम मोदी के लिए वोट करते दिख रहे हैं।

टाइम्स नाऊ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि सी वोटर के सर्वे में उसे 45 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। दोनोें ही सर्वे में कांग्रेस वोट प्रतिशत और सीट के लिहाज से तीसरे स्थान पर आती दिख रही है। एक में कांग्रेस 15 सीटें लाती दिख रही है तो दूसरे में 26.

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को तीनों नगर निगम में जीत मिलती दिख रही है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 179 सीटों के साथ भारी बहुमत मिलने की संभावना है। कांग्रेस को 26 सीटें और आम आदमी पार्टी को 45 सीटें मिल सकती हैं।

पूर्वी दिल्ली उत्तरी दिल्ली दक्षिणी दिल्ली
BJP 43 76 60 179
AAP 11 13 21 45
CONG 8 8 10 26

 

सर्वे के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को 43 सीटें, कांग्रेस को 8 सीटें, आप को 11 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं उत्तरी दिल्ली में बीजेपी को 76 सीटें, कांग्रेस को 8 सीटें, आप को 13 सीटें, जबकि दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी को 60 सीटें, कांग्रेस को 10 सीटें, आप को 21 सीटें मिलने की संभावना है।

एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 41.9%, कांग्रेस को 20%, आप को 27.5% और अन्य को 3.9% वोट मिल सकते हैं। सर्वे के लिए इस महीने के तीसरे हफ्ते में दिल्ली के सभी 272 वार्डों में जाकर कुल 6374 लोगों से उनकी राय जानी गई।

 

Leave a Reply