दिल्ली के कई इलाकों में दो दिनों से शांतिदूतों का तांडव चल रहा है। गोकुलपुरी, सीलमपुर, भजनपुरा, ब्रह्मपुरी, खजूरी खास, करावल नगर, चांदबाग, दुर्गापुरी जैसे तमाम इलाको में दो दिनों से जबरदस्त हिंसा हो रही है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे सीएए विरोधी और भाजपा विरोधियों का हाथ है। हालत ये है कि इस हिंसा में उन हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है, जो केजरीवाल की पार्टी के घोर समर्थक है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के हिंदू समर्थकों में दहशत भी है और नाराजगी भी है।
कमल शर्मा नाम का हिंदू व्यापारी केजरीवाल की पार्टी का घनघोर समर्थक हैं। अपने फेसबुक एकाउंट पर खुलकर आप नेताओं का समर्थन करते रहे हैं। उनके फेसबुक एकाउंट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप को लेकर उनमें जुनून है।
लेकिन दिल्ली की ताजा हिंसा में केजरीवाल के सबसे बड़े वोटबैंक शांतिदूतों ने कमल शर्मा के भजनपुरा स्थित रेस्टोरेंट को आग के हवाले कर दिया। आज कमल शर्मा आम आदमी पार्टी और स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डे से सवाल पूछ रहा है कि आखिर उसने किसका क्या बिगाड़ा था, जो उसके रेस्टोरेंट को आग लगा दी गई।