Home समाचार देश के लिए तन समर्पित, मन समर्पित, जीवन समर्पित-प्रधानमंत्री

देश के लिए तन समर्पित, मन समर्पित, जीवन समर्पित-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित किया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे करने के अवसर पर गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित किया। सरकार की उबलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जनभागीदारी से चल रही है और देश में निराशा का वातावरण अब पीछे छूट चुका है और उसकी जगह आशा का माहौल है। उन्होंने कहा कि 2022 तक वे ऐसा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं जो आधुनिक हो, युवाओं द्वारा संचालित और जहां श्रम का सम्मान होता हो। पीएम मोदी ने लोगों का समर्थन मिलने पर कहा कि इससे उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता के नाम ‘तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित’ के भाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

ईमानदारी का उत्सव मनाना चाहती है जनता
पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले पर जनता का साथ मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि देश की जनता ईमानदारी का उत्सव मनाना चाहती है। पीएम मोदी फेस्ट की शुरुआत दिल्ली में नहीं करने को लेकर कहा कि उनके लिए देश का हर कोना दिल्ली है।


किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि वे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चले हैं। जिसमें किसानों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर देश का किसान सिंचाईं की आधुनिक तकनीक को अपना ले तो हर खेत को पानी का उनका सपना पूरा हो जाएगा।

जनभागीदारी से चल रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार चलाने में जनता का सहयोग आजादी के बाद पहली बार दिखा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ देशवासी हर कदम पर साथ आ रहे हैं। पीएम ने कहा कि वह छोटे आदमी हैं और छोटे-छोटे आदमियों के लिए बड़े-बड़े काम करेंगे।

 जनता ने स्वच्छता अभियान को आंदोलन बना दिया
सरकार चलाने में जनभागीदारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘स्वच्छता अभियान को जनता ने आंदोलन बना लिया। मीडिया ने भी सहयोग किया। शुरुआत में विपक्ष आलोचना कर रहा था लेकिन बाद में सब साथ आ गए। 

एक करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी
पीएम ने बिना नाम लिए पिछली यूपीए सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘एक वक्त था जब देश की संसद में 9 सिलेंडर हो की 12 सिलेंडर हो, इस पर घंटों चर्चा होती थी। वह भी एक वक्त था, आज भी एक वक्त है। मैंने अपील की गैस सब्सिडी छोड़ने की तो एक करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी।

नोटबंदी पर जनता का साथ मिला
नोटबंदी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक बड़ा कठोर निर्णय था। नोटबंदी के दौरान लोगों को भड़काने की कोशिश की गई। अगर सरकार के इरादे नेक नहीं होते तो कितनी भी ताकतवर सरकार भी ध्वस्त हो जाती। लेकिन सवा सौ करोड़ लोग हमारे साथ रहे।

देशवासियों के लिए तन-मन और जीवन समर्पित
पीएम मोदी ने कहा कि वह ‘तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित’ के भाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि इतनी दौड़भाग के बाद थकते नहीं हो क्या तो मैं कहता हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी मुझसे एक कदम आगे चलते हैं, मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं।

निराशा की जगह अब आशा ने ली
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लोगों में नई उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘एक वक्त था, सामान्य जीवन में निराशा व्याप्त थी। निराशा इस हद तक जड़ कर गई थी कि अब कुछ होने वाला नहीं है। लेकिन अब यह भाव खत्म हो चुका है और सबमें यह आशा जगी है कि कुछ जरूर होगा, अच्छा जरूर होगा, यह विश्वास जगा है लोगों में।

सरकार की कार्यप्रणाली में आया बदलाव
पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार की कार्यप्रणाली बदली है। उन्होंने कहा, एक वक्त था जब ठहराव ही ठहराव दिखाई देता था। लेकिन आज वह ठहराव खत्म हो चुका है। हर दिन नई योजना, हर दिन नया काम देश अनुभव कर रहा है। आज देश के लोग बदलाव देख रहे हैं और अब निराशा की जगह नई आशा ने ले ली है।

कालेधन की नहीं जनधन और डिजिधन की चर्चा
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था जब देश में काले धन का कोहराम था लेकिन आज जनधन की चर्चा होती है…आने वाले वक्त में डिजिधन की चर्चा होगी।

बेनामी संपत्ति वाले रहें सावधान
प्रधानमंत्री ने कहा कि चोरी के पैसों से बड़े-बड़े बंगले बनाने वाले, बेनामी संपत्ति बनाने वालों के बेईमानी के पैसों को हम निकालकर रहेंगे। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन हर कीमत चुकाने को तैयार हूं क्योंकि मैं जनता से किया वादा पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि 1988 में भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून बना लेकिन 28 साल तक नोटिफाई नहीं हुआ।


इरादे नेक हो तो जनता साथ देती है
पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकार के इरादे नेक हो तो लोगों का साथ भी मिलता है। उन्होंने कहा कि जब सवा सौ करोड़ देशवासी संकल्प कर लेते हैं और शासन प्रो-पीपल, प्रो-पुअर होता है तो जनता का भरोसा भी कई गुना बढ़ जाता है और काम सरल हो जाता है। नोटबंदी के दौरान 90 लाख से ज्यादा लोगों ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जोड़ दिया।


डिजिटल क्रांति में भारत पीछे नहीं रहेगा
डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया के अंदर जो आईटी क्रांति आई उसमें हिंदुस्तान पीछे नहीं रह सकता। हमें इस टेक्नॉलजी का भरपूर फायदा उठाना था। हमने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था की, हर इंसान का मोबाइल फोन बैंकिंग व्यवस्था का हिस्सा बन गई। पेमेंट बैंक और डिजिटल बैंकिंग से बदलाव आया।

ऑप्टिकल फाइबर के नेटवर्क पर काम जारी
ऑप्टिकल फाइबर के नेटवर्क की जरूरत थी लेकिन पिछली सरकारों ने यह नहीं किया। आज हमने 1 लाख से ज्यादा गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क बिछा दिया।

केंद्र सरकार ने दवाएं सस्ती कीं
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महंगी दवाइयों, स्टेंट, जेनरिक दवाइयों को सस्ता किया। लाख सवा लाख के स्टेंड 35 हजार के हो गए, हजारों में बिकने वाली दवाइयां सैकड़ों में बिकने लगी।


ओबीसी कमीशन का गठन किया
पीएम मोदी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग कई सालों से ओबीसी कमीशन की मांग कर रहे थे। पिछली सरकारों ने निर्णय नहीं लिया, लेकिन हमने ये निर्णय कर लिया और कानून पारित कर लिया। पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए हमने संवैधानिक व्यवस्था देने की कोशिश की है।

क्रीमी लेयर का दायरा बढ़ाया
पीएम मोदी ने कहा ककि ओबीसी क्रीमी लेयर को छह लाख से बढ़कर आठ लाख करने का सरकार ने फैसला लिया है। इसके कारण इस बार जब एडमिशन के लिए जाएंगे उनको इसका लाभ मिलेगा। समाज के एक बड़े तबके को लाभ होगा।

Leave a Reply Cancel reply