Home समाचार अर्थव्यवस्था और ऑटो सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ दिसंबर 2020, यात्री...

अर्थव्यवस्था और ऑटो सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ दिसंबर 2020, यात्री वाहनों की बिक्री में हुई 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

SHARE

वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने गुरुवार को यात्री वाहनों की बिक्री से संबंधित आंकड़ा जारी किया। इससे पता चलता है कि दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हुई। यह ऑटो सेक्टर औऱ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 13.59 प्रतिशत बढ़कर 2,52,998 यूनिट्स पर पहुंच गयी। दिसंबर 2019 में यात्री वाहन की बिक्री 2,22,728 इकाई थी। 

दोपहिया वाहनों की बिक्री भी दिसंबर 2019 की तुलना में 7.42 प्रतिशत बढ़कर 11,27,917 इकाई हो गई। मोटरसाइकिल की बिक्री 6.65 प्रतिशत बढ़कर 744.237 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 6,97,819 थी। स्कूटरों की बिक्री भी साल भर पहले की 3,06,550 इकाइयों से 5.59 प्रतिशत बढ़कर 3,23,696 इकाइयों पर पहुंच गयी।

चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 7,84,616 इकाइयों की तुलना में 14.44 प्रतिशत बढ़कर 8,97,908 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 42,18,157 इकाइयों की तुलना में 13.37 प्रतिशत बढ़कर 47,82,110 इकाइयों पर पहुंच गयी।

तीसरी तिमाही में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 53,74,680 इकाइयों की तुलना में 10.61 प्रतिशत बढ़कर 59,44,991 इकाइयों पर पहुंच गयी। सिआम के अध्यक्ष केनिचि आयुकावा ने कहा कि तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों व दोपहिया खंड में सुधार दिखा है।

Leave a Reply Cancel reply