Home समाचार उबर सीईओ दारा खोसरोशाही ने की सामाजिक सुरक्षा कोड की तारीफ

उबर सीईओ दारा खोसरोशाही ने की सामाजिक सुरक्षा कोड की तारीफ

1855
SHARE

उबर सीईओ दारा खोसरोशाही ने भारत के सामाजिक सुरक्षा कोड की तारीफ करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया इसका अनुकरण कर सकती है। दारा खोसरोशाही ने कहा है कि भारतीय ने सामाजिक सुरक्षा कोड के साथ एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और पांचवीं सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के रूप में भारत ने अपनी बात रखी है और बाकी दुनिया इसे नोटिस ले रही है। इकनॉमिक टाइम्स में लिखे एक लेख में उन्होंने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा कोड (CoSS) को पारित करने में भारतीय नीति निर्माताओं का काम काफी महत्वपूर्ण है। भारत मजदूरों को राष्ट्रव्यापी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने वाले पहले देशों में से एक है। नए कानून में यह माना गया है कि सभी कामगार न केवल एक कर्मचारी के रूप में बुनियादी सुरक्षा कवच बल्कि जीवन, विकलांगता और दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ, साथ ही वृद्धावस्था की सुरक्षा के हकदार हैं। सीओएसएस वास्तव में लोगों के जीवन को बदलने की शक्ति रखता है।

पढ़िए पूरा लेख- A Gig the World Can Follow

Leave a Reply