Home समाचार कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर हुई 94.55 प्रतिशत, नए मामलों...

कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर हुई 94.55 प्रतिशत, नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी एक लाख से कम

SHARE

देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 92,596 नए मामले दर्ज किए गए। लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है। इसके साथ ही कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 12,31,415 हो गई है। लगातार नौवें दिन यह संख्या 20 लाख से कम है।

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 72,287 की कमी आई है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 4.23 प्रतिशत है। साथ ही लगातार 27वें दिन बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 1,62,664 लोग उबरे हैं।

पिछले 24 घंटे में दैनिक नए मामलों की तुलना में बीमारी से 70,068 ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। भारत में महामारी के शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,75,04,126 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 1,62,664 लोग उबरे हैं। बीमारी से ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 94.55 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

देश में पिछले 24 घंटे में कुल 19,85,967 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 37 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना की जांच बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 5.66 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 4.66 प्रतिशत हो गया। यह लगातार 16 दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 के टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 23.90 करोड़ से ज्यादा गई है। पिछले 24 घंटे में टीके की 27,76,096 खुराक दी गईं।9 जून को सुबह सात बजे तक टीके की कुल 23,90,58,360 खुराक दी जा चुकी हैं।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को कोरोना टीके की 25 करोड़ से अधिक कुल 25,06,41,440 खुराक मुफ्त प्रदान कर चुकी है। राज्यों के पास अब भी टीके की 1.33 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है। इसके अलावा टीके की तीन लाख से ज्यादा खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों को प्रदान कर दी जाएंगी।

Leave a Reply