Home समाचार कंट्रोल में कोरोना: कल से सभी 18+ लगवा सकते हैं बूस्टर डोज,...

कंट्रोल में कोरोना: कल से सभी 18+ लगवा सकते हैं बूस्टर डोज, टीकाकरण 185.55 करोड़ के पार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देश को सराहनीय सफलता मिली है। तेज रफ्तार से जारी टीकाकरण के कारण देश में कोरोना एक तरह से कंट्रोल में है। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एहतियाती कोविड टीका उपलब्‍ध कराने का निर्णय लिया है। 18 साल से अधिक के सभी लोग जिन्‍हें दूसरा कोविड टीका लगाए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, एहतियाती डोज यानी बूस्टर डोज लगा सकते हैं। ये कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज होगी। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केन्‍द्रों पर उपलब्ध होगी। फिलहाल बूस्टर डोज निजी टीकाकरण केंद्रों पर लगाए जाएंगे। कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये होगी। निजी टीकाकरण केंद्र सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपये तक ही चार्ज कर सकते हैं।

अब तक, देश में 15 साल से अधिक आयु के किशोरों में से लगभग 96 प्रतिशत को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 83 प्रतिशत को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। 2.4 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक भी दी जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों को भी पहली खुराक दी जा चुकी है।

देश में तेज रफ्तार से जारी कोरोना टीकाकरण के कारण अब तक 185.55 करोड़ से अधिक कुल 1,85,55,07,496 टीके लगाए जा चुके हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के 2,16,92,183 से ज्यादा बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 57594908 किशोरों को पहली खुराक और 39408907 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

टीकाकरण के कारण देश में सक्रिय मामले कम होकर 11,365 रह गए हैं। सक्रिय मामले अब कुल मामलों के 0.03 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 1194 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,01,196 हो गई है। इससे देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत पर है।

तेज गति से जारी टीकाकरण के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आएं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 130 और केरल में 353 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 75 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 68,339 और महाराष्ट्र में 1,47,810 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 4,66,362 कोरोना जांच की गई हैं। देश में अब तक 79.34 करोड़ से अधिक जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.23 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर भी 0.25 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 188.47 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 17.54 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply