Home समाचार टीकाकरण कवरेज 109.63 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में लगाए गए...

टीकाकरण कवरेज 109.63 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में लगाए गए कोरोना के 52 लाख से अधिक टीके

SHARE

देशभर में कोरोना टीकाकरण तेज रफ्तार से जारी है। अब तक देश भर में 109.63 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 52,69,137 डोज के साथ देश भर में अब तक कुल 1,09,63,59,208 टीके लगाए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 11,961 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,37,87,047 हो गई है। इससे देश में रिकवरी दर इस समय 98.25 प्रतिशत पर है।

पिछले 24 घंटों में कुल 11,466 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से आधे से अधिक सिर्फ केरल से आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 6,409 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,27,318 हो गई जबकि 384 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,262 पर पहुंच गई है।

देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,683 है, जो 264 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.41 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,78,728 जांच की गई हैं। इसके साथ ही अब तक 61.85 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इससे साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.20 प्रतिशत है, जो पिछले 47 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.90 प्रतिशत है। वह भी पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 72 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 118.24 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 16.13 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply