Home समाचार देश में कोरोना से ठीक होने की दर हुई 94.03 प्रतिशत

देश में कोरोना से ठीक होने की दर हुई 94.03 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत को कोरोना संक्रमण के नए मामलों को रोकने में कामयाबी मिल रही है। आज, दो दिसंबर को देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 4.28 लाख पर आ गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देश में अभी वर्तमान सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 4.51 प्रतिशत हैं।

पिछले 24 घंटों में 36,604 नए मामले सामने आए हैं और 43,062 रोगी ठीक हुए हैं। इस तरह पिछले पांच दिन से प्रतिदिन ठीक हो रहे लोगों की संख्‍या नए मामलों की संख्‍या से अधिक हो गई है। नए ठीक हुए लोगों की संख्‍या नए मामलों से अधिक हो जाने के कारण ठीक होने वाले रोगियों की दर आज 94.03 प्रतिशत हो गई है।

कुल ठीक हुए रोगियों की संख्‍या 89,32,647 है। ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसने आज 85 लाख के आंकड़े को पार कर लिया और अब यह 85,04,003 हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 501 मामलों में रोगी की मौत हुई है। 10 राज्‍यों में 79.84 प्रतिशत नई मौतें दर्ज की गईं। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक 95, दिल्‍ली में 86 और पश्चिम बंगाल में 52 मौतें एक दिन में दर्ज की हैं।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply