Home समाचार देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या घटकर हुई 1.92 लाख, ठीक होने...

देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या घटकर हुई 1.92 लाख, ठीक होने की दर बढ़कर पहुंची 96.75 प्रतिशत पर

SHARE

देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या घटकर आज 1,92,308 हो गई है। अब तक सं‍क्रमित पाए गए कुल मामलों की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1.81 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 4,893 की कमी आई है। भारत में प्रति मिलियन जनसंख्‍या पर कोरोना के 7,689 मामले पाए गए हैं। देश के पांच राज्‍यों केरल, महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में कुल 73 प्रतिशत संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना से ठीक होने की दर 96.75 प्रतिशत हो गई है। केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1,02,65,706 व्‍यक्ति ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,965 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

21 जनवरी सुबह 7 बजे तक कुल 8,06,484 लोगों का टीकाकरण किया गया है। पिछले 24 घंटे में 1,31,649 लोगों का टीकाकरण किया गया।

8 राज्‍यों में कोरोना के 83.84 प्रतिशत नए मामले पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 6,815 नए मामले पाए गए। महाराष्‍ट्र में 3,015 नए मामले सामने आए, जबकि छत्तीसगढ़ में कल 594 नए मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुई 151 मौतों के 83.44 प्रतिशत मामले आठ राज्‍यों से हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना से 59 मौत हुई। केरल में मृत्‍यु के 18 मामले सामने आए।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply