Home समाचार कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 78.53 प्रतिशत, पिछले 24 घंटों में...

कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर 78.53 प्रतिशत, पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 82,961 मरीज हुए ठीक

SHARE

देश में कोरोना को काबू में करने के लिए कोविड टेस्टिंग की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है। देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 82,961 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 39,42360 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी होने से संक्रमितों की कुल संख्‍या 19.84 प्रतिशत रह गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट रणनीति के प्रभावी क्रियान्वयन से मृत्‍युदर में कमी आई है और स्‍वस्‍थ होने की दर में बढोतरी हुई है। इस समय देश में इस संक्रमण से मरने वालों की दर 1.63 प्रतिशत रह गई है।

सात दिनों से ठीक होने वाले मरीजों के औसत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र (19423) में 23.41 प्रतिशत नए मरीज ठीक हुए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में (9628), कर्नाटक (7406), उत्‍तर प्रदेश (6680) और तमिलनाडु (5735) में 35.5 प्रतिशत नए मरीज ठीक हुए हैं। इन पांच राज्‍यों में करीब 59 फीसदी नए मरीज ठीक हुए हैं। 27 राज्‍यों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 70 प्रतिशत से अधिक रही है।

देश में आज कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,95,933 है। ठीक होने वाले रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है। आज यह अंतर लगभग 29,46,427 से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या करीब चार गुणा है। सक्रिय मामलों में से करीब 60 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और तमिलनाडु से सामने आए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 90,123 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 20,000 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद इस आंध्र प्रदेश (8846) और कर्नाटक (7576) का स्‍थान रहा।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply