Home समाचार ‘पूरी दुनिया को नया आकार दे रही है कोरोना महामारी’

‘पूरी दुनिया को नया आकार दे रही है कोरोना महामारी’

SHARE

कोरोना महामारी का वर्तमान संकट एक अप्रत्याशित घटना है। वैश्विक व्यवस्था और एशिया के भविष्य पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव को अभी समझना बाकी है और इसे समझने में समय लगेगा। लेकिन एक बात तो तय है कि कोरोना महामारी ने दुनिया को एक आकार दे चुकी है। ये बातें देश के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कही है। उन्होंने यह बात 20 मई 2021 यानि गुरुवार को आयोजित 26वे फ्यूचर ऑफ एशिया निक्केई एशिया सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का कहना है कि कोरोना महामारी विश्वास और पारदर्शिता के मूल्यों तथा विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को भी सामने ले आई है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अधिक से अधिक वैश्विक क्षमताओं के निर्माण और एक टिकाऊ समाधान के रूप में विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण को आगे ले जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत-जापान साझेदारी इन समस्याओं को दूर करने में एक वास्तविक परिवर्तन ला सकती है।

Leave a Reply Cancel reply