Home समाचार देश में लगातार 21वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या...

देश में लगातार 21वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा, रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 1,34,154 नए मामले दर्ज किए गए। लगातार सातवें दिन देश में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या दो लाख से कम दर्ज की गई। साथ ही लगातार 21वें दिन भारत में बीमारी से उबरने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोरोना के दैनिक नए मामलों से ज्यादा हैं।

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,11,499 लोग उबरे हैं। पिछले 24 घंटे में दैनिक नए मामलों की तुलना में बीमारी से 77,345 ज्यादा लोग उबरे हैं। देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से कुल 2,63,90,584 लोगों में कोरोना संक्रमण ठीक हो चुका है। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 92.79 प्रतिशत हो गयी है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 17,13,413 हो गई। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 80,232 की कमी आई है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 6.02 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कुल 21,59,873 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुई जांच की कुल संख्या 35.3 करोड़ से ज्यादा कुल 35,37,82,648 है। जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गई है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 7.66 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.21 प्रतिशत हो गया है। यह लगातार 10 दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज देश में कोरोना के टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 22.10 करोड़ से ज्यादा गई। 3 जून को सुबह सात बजे तक कोविड-19 के टीके की कुल 22,10,43,693 खुराक दी जा चुकी हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों को अब तक 24 करोड़ वैक्सीन से अधिक खुराक निशुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर कुल 21,96,49,280 खुराकों की खपत हुई है। राज्यों के पास अब भी दो करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खूराकें मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है।

Leave a Reply