Home विचार प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय गठबंधन’ बना रही कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय गठबंधन’ बना रही कांग्रेस

SHARE

22 सितंबर को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि राफेल डील में भारत ने हमें ‘रिलायंस डिफेंस लिमिटेड’ का नाम दिया था। इसके तत्काल बाद राहुल गांधी ट्वीट किया और एक निजी कंपनी से पीएम मोदी की मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद खान ने कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट को रीट्वीट कर राफेल मुद्दे पर उसका समर्थन किया। फिर 24 सितंबर को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि राहुल गांधी भारत के अगले पीएम होंगे और प्रधानमंत्री मोदी का हारना पाकिस्तान के लिए जरूरी है। बयान देने और उसके समर्थन के सिलसिले को अगर गहराई से समझें तो स्पष्ट है कि इन सभी के निशाने पर पीएम मोदी हैं और यह एक सोची-समझी रणनीति है।

 

दरअसल पीएम मोदी की लोकप्रियता ने देश में विरोधी दलों की नींद हराम कर रखी है। इसलिए वे ‘मोदी हटाओ’ के एकमात्र एजेंडे के तहत महागठबंधन बना रहे हैं। ठीक इसी तरह ‘अंतरराष्ट्रीय गठबंधन’ ने भी आकार ले लिया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की नीतियों ने एक ओर जहां चीन की विस्तारवादी नीतियों पर लगाम लगा दिया है और विश्व व्यापार में भी चीन को टक्कर दे रहा है। वहीं पीएम मोदी के प्रयास से पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवादी देश मानने लगी है और वह ‘कटोरा’ पकड़ चुका है। दूसरी ओर पश्चिमी देशों के वैसे राजनेता, जिनकी ‘दलाली’ पीएम मोदी ने बंद कर दी है वे भी मोदी विरोध का झंडा थाम चुके हैं। बहरहाल दुश्मन देशों का भारत विरोध करना उनकी नीति हो सकती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और उनके अध्यक्ष की दुश्मन देशों से जुगलबंदी देशहित के लिए तो कतई ठीक नहीं है।

कांग्रेस की अंतरराष्ट्रीय साजिश को समझिये
24 सितंबर, 2018
पाकिस्तानी मंत्री रहमान मलिक ने राहुल गांधी को अगला पीएम बताया, पीएम मोदी को हटाने को कहा।
21 जून, 2018
सेना को नरसंहार करने वाला कहने वाले कांग्रेस के बयान का लश्कर- ए-तैयबा ने समर्थन किया।
8 जुलाई, 2017
डोकलाम विवाद के दौरान राहुल गांधी दिल्ली में चीनी दूतावास जाकर चीनी राजदूत से चोरी छिपे मिले।
6 नवंबर, 2015
मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में कहा, ”बीजेपी को हटाइए, हमें ले आइए, और कोई रास्ता नहीं है।”

Leave a Reply Cancel reply