Home पोल खोल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जेटली का तंज, कहा- झूठे साबित...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जेटली का तंज, कहा- झूठे साबित हुए राहुल

SHARE

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि झूठ की मियाद बहुत कम होती है इसलिये कांग्रेस का झूठ कुछ महीने में ही पर्दाफाश हो गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, ‘झूठ की उम्र बहुत कम होती है और इस मामले में इसकी उम्र कुछ महीने तक रही। झूठ अपने गढ़ने वाले की विश्वसनीयता कम कर देता है।’ उन्होंने कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी ने जो आंकड़े पेश किए वे झूठे थे।  

जेटली ने दावा किया कि राफेल डील ने देश के सुरक्षा एवं वाणिज्यिक हित दोनों की सुरक्षा की है। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा हित इसलिए सुरक्षित हुए क्योंकि इसने भारत की मारक क्षमता बढ़ाई और वाणिज्यिक हित इसलिए कि इसकी अंतिम लागत 2007 और 2012 की कीमत से काफी कम है।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने कहा, ‘राफेल डील के बारे में सरकार की ओर से दिए गए सारे आंकड़े सही हैं और राहुल गांधी ने जो तथ्य पेश किए वे सभी झूठे हैं। मैंने इसे दिखाया है। सच्चाई केवल एक होती है जबकि झूठ के कई पांव होते हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी ने अलग-अलग आंकड़े पेश किए।’

हालांकि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में फजीहत के बावजूद राफेल पर झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस नेता राफेल डील की जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रहे हैं जिसे जेटली ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि पार्टियों ने इस मामले में आरोप लगाए हैं तो जेपीसी में शामिल पार्टी के लोग निष्पक्ष कैसे रह सकते हैं। इस तरह के मामलों की न्यायिक जांच ही हो सकती है। अब ये चैप्टर बंद हो चुका है।

Leave a Reply