कांग्रेस और उसके समर्थकों का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है मुस्लिम तुष्टिकरण। इसी एजेंडे के तहत 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। इस बात की फिर याद कांग्रेस परस्त फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने दिला दी है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अल्पसंख्यों के समाने घुटने टेककर माफी मांगने की चुनौती दी। इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगायी। यूजर्स ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विरोधी कार्यों और कश्मीर सहित देश के अन्य भागों में हिन्दुओं के साथ हो रहे जुल्म की भी याद दिलाई।
दरअसल बॉलीवुड के कांग्रेस और वामपंथी समर्थक गैंग के सदस्य अनुभव सिन्हा ने अमेरिका की एक घटना और उसके बाद भड़की हिंसा को भारत से जोड़कर देखने का प्रयास किया है। इससे प्रेरित होकर उन्होंने एक ट्वीट किया, जो लोगों को रास नहीं आया।
मैं हिंदुस्तानियों को challenge करता हूँ, एक तारीख़ तय करो और देश की minorities के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो #२अक्टूबर को? माफ़ी माँगते हैं इतने सालों की। Twitter FB से आगे निकलो।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 4, 2020
इस ट्वीट पर फिल्मकार अशोक पंडित ने अनुभव को एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट्स के जरिए जवाब दिया। अशोक पंडित ने लिखा:
चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहाँ के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफ़ी मंगवाइए ! ४ लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने ! फिर गांधी परिवार के घूटने टिकवा देना सिखों के नरसंघार के लिए ! लम्बी लिस्ट है भेजता रहूँगा ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2020
दोस्त हम एक ऐसे इंडस्ट्री को बिलोंग करते हैं जहाँ हज़ारों सिख मुसलमान, सिख, इसायी , हिंदू और अन्य क़ौम के लोग एक साथ प्यार से काम करते हैं ! ठीक इसी तरह देश में भी सब मिल कर रहते हैं ! देश के टुकड़े करने वालों को फ़ंड करना बंद कर दीजिए ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2020
मैं हिंदुस्तानियों को रिक्वेस्ट करता हूँ , एक तारीख़ तय करो और देश के सारे अर्बन नक्सल, अवार्ड वापसी गैंग, किटीपार्टी पत्रकार, टुकड़े टुकड़े गैंग के २ ऑक्टोबर को घूटने टिकवाकार माफ़ी मंगवाओ !
देश के लिए यह नासूर बन चुके हैं ! https://t.co/ZnR9lzUaKQ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2020
I challenge @RahulGandhi & @IYC & @INCIndia to just say “SORRY” to Sikhs for 1984 and Rajiv Gandhi’s tree comment
We don’t want kneel down just a SORRY and acceptance… but till now they have not given us that instead mock or threaten us when he speak about 1984 ✌️
— Harry Manchanda ¯\_(ツ)_/¯ ??? (@HarmanManchanda) June 4, 2020
थोडा विस्तार मे बताईये ….
माफी किस बातकी ? तुष्टीकरण की या फिर उन्हे सहन करनेकी ?— Padmaja (@prettypadmaja) June 5, 2020
आपको घुटने नही साक्षात दंडवत हो जाने की स्वतंत्रता है,लेटो आप, करवट करवट लौटते हुये हाजी अली या माहिम दरगाह तक जाईये बस खुद को हिंदुस्तान न मानिये, आपका कोई भी विचार हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व नही करता, आप टुकड़े गैंग के सदस्य प्रतीत होते रहे है, इतनी घुटन में तो कलमा पढ़ लेना था
— Rajeev Gupta (@rajivshines) June 6, 2020
पहले हम मुसलमानो को गुटने टेकने चाहिए हिंदुओं के सामने जो हमने 1200 साल तक हिंदुस्तान में लूट मार , बलात्कार और हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ना , उनके मंदिरों को मस्जिद बनाना , नालंदा , तक्षशिला विश्वविद्यालय जलाना जैसे अनेकों कू कर्म किये ।
— Zain Ul Abideen (@ZainIndian1971) June 5, 2020
अनुभव सिंहा, तुम और तुम्हारी गैंग ने सबसे पहले पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए, पिछले कुछ सालों में तुम लोगों ने जो गंदगी फेलाई है उससे पूरा देश वाकिफ़ है। अभिव्यक्ति की आज़ादी का जो घटिया प्रदर्शन करा है उसके लिए माँ भारती तुम लोगों को फिर भी माफ़ नहीं करेगी।
— Manoj Agrawal (@manoj_indore) June 4, 2020