Home समाचार आंदोलन कर रहे किसानों को बांटे शराब, कांग्रेस नेता विद्या रानी का...

आंदोलन कर रहे किसानों को बांटे शराब, कांग्रेस नेता विद्या रानी का वीडियो वायरल

2560
SHARE

किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस का ही हाथ है इससे कोई इनकार नहीं कर सकता। हरियाणा में कांग्रेस की नेता विद्या रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्या रानी कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन में मदद करने की बात कर रही है। इसमें विद्या रानी शराब दान कर मदद करने की भी बात कह रही हैं। वीडियो में कांग्रेस नेता कहती हैं कि हमारी कांग्रेस पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी। इस बार हम जो हारे हैं तो हमारा अस्तित्व खत्म ही हो चुका था, लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ना ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था। लेकिन किसी ना किसी तरह, क्योंकि किसान के इरादे मजबूत हैं, ये दोबारा से खड़ा हुआ और इतनी मजबूती से खड़ा हुआ कि इसको हमें चलाना है। किसानों ने तो अपनी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। हर जगह उन्होंने खाने-पीने का जितना हो सका अपना इंतजाम किया। मैं यही कहूंगी कि हर साथी की जितनी हिम्मत है चाहे वो पैसे-रूपये से दान कर सकता है, सब्जियों से दान कर सकता है, घी का दान कर सकता है, जैसे शराब का भी कर सकते हैं। सारी तरफ से जिससे जो भी सहयोग बनता है करें और इस आंदोलन को बढ़ाएं।

देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं…

Leave a Reply