Home समाचार कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने किया बिहार के वोटरों का अपमान, कहा-लगता...

कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने किया बिहार के वोटरों का अपमान, कहा-लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए

2225
SHARE

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एनडीए की बढ़त को देखकर कांग्रेस के नेताओं के सुर बदल गए हैं। कोई ईवीएम हैक होने की बात कह रहा है, तो कोई जनता को लालच दिए जाने की बात कर रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता अपने बयानों से बिहार के जनादेश को स्वीकार करने की जगह उसे अपमानित करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर कहा कि लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच में आ गए।

कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कहा कि बिहारी गरीब नहीं,मेहनती है। वो किसी लालच में पड़ने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी पूरी तरह बिहार की जनता का अपमान है।


Leave a Reply