कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का एक और घोटाला सामने आया है। इस बार के घोटाले में सीधा सीएम सिद्धरमैया के शामिल होने का आरोप लगा है। मामला मैसूरु विकास प्राधिकरण (MUDA- मुडा) और वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम घोटाले से जुड़ा हुआ है। मुडा भूखंड आवंटन फर्जीवाड़े में भूखंड प्राप्त करने वालों में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती सिद्धारमैया के पास मैसूर के केसारे गांव में 3.16 एकड़ जमीन थी। जो कि पार्वती को उसके भाई ने 2010 में दिया था। मुडा ने विकास कार्यों के लिए इस जमीन को अधिग्रहित कर लिया। मुडा ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत अन्य भूखंड आवंटित किए। पार्वती सिद्धारमैया को मैसुरू के विजयनगर में इतने ही जमीन का मुआवजा दिया गया।
लोगों का कहना है कि पार्वती की जिस जमीन को अधिग्रहित किया गया वो शहर से बाहर की थी, लेकिन उन्हें मुआवजे में जो जमीन दिया वो मैसूरु शहर के अंदर का एक पॉश इलाका है। विजयनगर में इस जमीन का बाजार मूल्य केसारे गांव के जमीन से काफी ज्यादा है। बीजेपी का आरोप है कि इस जमीन पर सीएम की पत्नी का हक ही नहीं था, लेकिन सिद्धारमैया ने मुदा पर दबाव बनाकर इस प्राइम लैंड को अपने कब्जे में कर लिया।
घोटाले का मामला इस लिए भी गंभीर है क्योंकि सीएम सिद्धारमैया ने 2013 के चुनावी शपथ पत्र में इस जमीन का जिक्र नहीं किया, लेकिन 2018 के शपथ पत्र में इस जमीन की कीमत 25 लाख रुपये बताई। शपथ पत्र के अनुसार 2023 में इसके बदले मुआवजे में जो जमीन मिली उसकी कीमत 8.33 करोड़ रुपये थी। आज 2024 में उसकी कीमत 62 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है।

बीजेपी का आरोप है कि इस जमीन आवंटन में 4000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। बीजेपी का कहना है कि भूमि अधिग्रहण और भूखंडों के आवंटन में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। बीजेपी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफा की मांग कर रही है। इसके साथ ही उसका ये भी कहना है कि मुडा घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए।
इसे भी पढ़िए- रेवड़ी कल्चर से कर्जे में कर्नाटक: 65 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने पर बेंगलुरु में 11 इंदिरा कैंटीन बंद
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने इस मामले में सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया और चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ने चर्चा की अनुमति नहीं दी। बीजेपी का कहना है कि सीएम को डर है कि अगर सदन में चर्चा हुई तो उनकी पोल खुल जाएगी। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जेडीएस का कहना है कि जब तक सदन में मुडा घोटाले पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलती तब तक वो विधानसभा में ही धरना- प्रदर्शन करते रहेंगे।
इसको लेकर कल 24 जुलाई की रात बीजेपी ने विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों के अंदर पूरी रात धरना दिया और सोए भी वहीं। सुबह हुई तो हाथ में कंबल और तकिया लिए हुए विधायक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोग सोशल मीडिया पर इस घोटाले के साथ रात में सदन में सोए विधायकों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Outside visuals of the Karnataka Vidhan Soudha after BJP MLAs slept inside the assembly in a protest demanding discussion on the alleged MUDA scam. pic.twitter.com/xgLXWyL6US
— ANI (@ANI) July 25, 2024
कर्नाटक में एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है जिसका नाम है MUDA घोटाला यानी मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी घोटाला
इसमें कई बेशकीमती जमीनों के प्लाट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी के नाम डिप्टी सीएम के तमाम रिश्तेदारों के नाम कांग्रेस के तमाम नेताओं ने आपस में बंदर… pic.twitter.com/YxSwWEPFjL
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 25, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) द्वारा भूखंड आवंटित करने में कथित फर्जीवाड़े के संबंध में चर्चा की अनुमति नहीं दिये जाने को लेकर विधानसभा और विधान परिषद, दोनों में ‘दिन-रात’ धरना देगी. #KarnatakaPolitics pic.twitter.com/6nkTVvLaDP
— निष्पक्ष प्रतिदिन | Nishpaksh Pratidin (@Nishpakshprati1) July 25, 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण घोटाले में शामिल होने आरोप लग रहे हैं। इसी मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल BJP और JDS के विधायकों ने विधानसभा भवन में रातभर धरना दिया।
पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/1JPPRohKE9… pic.twitter.com/L7p1Jx31Bj
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 25, 2024
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में शामिल होने आरोप लग रहे हैं। इसी मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल बीजेपी और JDS के विधायकों ने विधानसभा भवन में रातभर धरना दिया। बीजेपी की तरफ से जारी किए एक वीडियो… pic.twitter.com/BElZpepAKq
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 25, 2024
🚨🚨🚨New Scam Alert by Congress in Karnataka🚨🚨🚨
VALMIKI PART 2 Scam
After
MUDA Scam – ₹5000cr
Valmiki Scam – ₹187cr
Rice Scam – ₹120cr
Diversion of SC ST Funds – ₹14000crNow ₹600cr scam – Karnataka State Habitat Centre Scam
Approximately 600 crore rupees have… pic.twitter.com/G2eKJAgU4L
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 25, 2024
Congress’s Habit of Policy Corruption continues in Karnataka.
It does not spare the Dalits, Farmers, Tribals while looting the hard earned money of people of Karnataka.
– More than 100 Cr Valmiki Scam
– More than 3000 Cr MUDA Scam
– More than 1000 Farmer SuicidesThis is why… https://t.co/TPDtZ2LuiL
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) July 25, 2024
MUDA Scam: BJP MLAs overnight protest inside assembly demanding resignation of CM Siddaramaiah. All NDA MLAs and MLCs to sleep inside assembly tonight. #KarnatakaPolitics pic.twitter.com/Pkurty8Jpw
— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) July 24, 2024