Home नरेंद्र मोदी विशेष कांग्रेस पार्टी जनता की भलाई के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ ‘मलाई’ के...

कांग्रेस पार्टी जनता की भलाई के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ ‘मलाई’ के लिए काम करती है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वोत्तर के चुनावी दौरे पर रहे। अरुणाचल प्रदेश के आलो के साथ ही असम के मोरान और गोहपुर में उन्होंने कुल तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इन रैलियों में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की तो विकास को ‘अटकाने और लटकाने’ के लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की। आलो में उन्होंने कहा कि एक वो दौर था, जब अरुणाचल में तीस वर्षों में एक प्रधानमंत्री आता था, लेकिन आज ऐसा समय है जब पिछले पांच सालों में आपका यह प्रधानसेवक 30 बार पूर्वोत्तर आ चुका है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी जनता की भलाई के लिए नहीं, सिर्फ ‘मलाई’ के लिए काम करती है।  

पीएम मोदी ने कहा,अरुणाचल प्रदेश के निवासी देश की सुरक्षा के सजग प्रहरी हैं। इस सत्य को न कोई नकार सकता है और न इसे इतिहास से कोई मिटा सकता है। मुझे भारत की रक्षा के लिए खुद को समर्पित करने वाले आप सभी अरुणाचलवासियों पर गर्व है। ये मेरा सौभाग्य है कि देश के जिस महत्वपूर्ण भाग को मैं पिछले पांच वर्ष से नए भारत का नया ग्रोथ इंजन बनाने का प्रयास कर रहा हूं, वहां अपने काम का हिसाब देने की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से ही हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे आपका आशीर्वाद मिला, तभी अरुणाचल के करीब 50 हजार परिवारों को पहली बार बिजली का कनेक्शन दे पाया, आपका साथ मिला तभी हमारी सरकार यहां की 40 हजार माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दे पाई, तभी अरुणाचल के एक लाख परिवारों को टॉयलेट से जोड़ा गया, तभी यहां के 5 हजार गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई गई, अरुणाचल के 3 लाख साथियों के बैंकों में खाते खुल पाए। तभी मुद्रा योजना के तहत 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि युवाओं को बिना बैंक गारंटी दी जा सकी, तभी आलो, हापोली समेत कई गांवों-कस्बों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए सार्थक प्रयास कर पाया, तभी मैं ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट और राज्य को पहला सैनिक स्कूल दे पाया। मुझ पर आपके इस विश्वास के लिए अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नमन करता हूं, धन्यवाद करता हूं।”

अरुणाचल प्रदेश को भारत की सुरक्षा की मजूबत ढाल बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल, भाजपा के लिए सौभाग्य लाने वाला रहा है। उन्होंने कहा, उत्तर-पूर्व में कमल खिलाने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ। तीन विधान सभा क्षेत्रों से भाजपा के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। मैं पिछले पांच वर्षों में 30 बार नॉर्थ-ईस्ट आया हूं। हर हफ्ते केंद्र का कोई न कोई मंत्री यहां आया है, आपके सुख-दुख में शामिल हुआ है।

अरुणाचल प्रदेश में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को पहली बार रेल मैप पर लाने का सौभाग्य आजादी के सात दशक बाद इस चौकीदार को मिला। आजादी के सात दशक बाद अरुणाचल को दिल्ली से एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ने का काम भी हमने किया। बरसों से अटके बोगीबील पुल के काम को हमने पूरा किया। प्रदेश को हवाई कनेक्टिविटी से भी जोड़ा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पांच साल में बहुत कुछ किया। अब इन पांच वर्षों के अनुभव के आधार अगले 5 साल में 25 साल का काम करने का इरादा लेकर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आपके इस चौकीदार को अरुणाचल के हर युवा के सामर्थ्य पर विश्वास है। हम और आप एकजुट होकर अरुणाचल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। इस विश्वास को 11 अप्रैल को और मजबूत करना है। यहां और दिल्ली में सरकार बनाकर, विकास के डबल इंजन लगाकर तेजी से आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आपके पूर्वजों ने जिन महान परंपराओं को आगे बढ़ाया है, मैं उसका भी चौकीदार हूं। प्रधानमंत्री ने अरुणाचलवासियों को मोपिन फेस्टिबल की बधाई भी दी।

असम के मोरान में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपके आशीर्वाद की वजह से ही असम के गरीब, शोषित, वंचित भाई-बहनों के जीवन को बदलने का प्रयास कर पाया। सत्तर साल में असम के 40 प्रतिशत घरों में ही बिजली पहुंची थी। आज करीब-करीब हर घर तक बिजली पहुंच गई है। असम के करीब 40 प्रतिशत घरों में ही गैस का कनेक्शन था। आपके आशीर्वाद से अब पिछले 5 साल में यह 40 से बढ़कर 85 प्रतिशत तक पहुंच गया है। असम के 27 लाख परिवारों को अगर हर वर्ष 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का भरोसा मिल पाया है, तो ये भी आपके साथ की वजह से संभव हो पाया है। असम में 50 लाख युवा साथियों को मुद्रा लोन से जोड़ पाया, 5 लाख लोगों को पक्का घर दे पाया तो यह आपके विश्वास की ही ताकत है।    

असम के ही गोहपुर में पीएम मोदी ने कहा कि 11 अप्रैल को वोट डालते समय यह जरूर याद रखना है कि असम और हिन्दुस्तान को घुसपैठ और आतंकियों से मुक्त करने का काम कौन कर सकता है। भारत और असम का हित सिर्फ वे ही लोग कर सकते हैं, जिनके दिल में असम और भारत बसता है। उन्होंने कहा, दुश्मन को घर में घुसकर मारने की ताकत आपके आशीर्वाद से ही मिली है। आज की स्थिति देखिए। आज हमारे वीर जवान अपना दम दिखा रहे हैं। भारत पुरानी रीति और नीति को बदल चुका है। पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।

Leave a Reply