कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत को लेकर राजनीति गरमा गई है। अब इस मामले पर कांग्रेस और केजरीवाल सरकार का दोगलापन सामने आ रहा है। स्वास्थ्य राज्य का विषय है और केंद्र सरकार राज्यों के द्वारा भेजे गये आंकड़ों के आधार पर डाटा तैयार करती है। लेकिन किसी भी राज्य ने अपने डाटा में नहीं मेंशन किया कि किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। ऐसे में संसद में केंद्र सरकार के बयान पर हंगामा कर विपक्ष के नेता सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं। लेकिन अप उनकी पोल खुली गई है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में 21 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया था कि मामले पर एक कमेटी बनाकर जांच करके रिपोर्ट दें। 28 अप्रैल को कमेटी बनाई गई और कोर्ट में इसने अपनी रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार ने कहीं यह नहीं कहा है कि किसी मरीज की जान ऑक्सीजन की कमी से हुई। दिल्ली सरकार ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इसी तरह कांग्रेस के सहयोग से चल रही महाराष्ट्र सरकार ने भी बांबे हाईकोर्ट में यह जानकारी दी कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी यह बात कही है कि ऑक्सीजन की कमी से उनके राज्य में किसी की मौत नहीं हुई।
अब सोशल मीडिया पर उन कांग्रेसी और विपक्षी नेताओं की किरकिरी हो रही है जिनकी राज्य सरकार ने खुद ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात नहीं मानी और जब उन्हीं की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत ना होने की बात कही तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
झूठ पकड़ा गया- केजरीवाल सरकार खुद हाई कोर्ट को लिखित में दे चुकी है कि उसके यहां ऑक्सिजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, मई में हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में दिल्ली सरकार ने अपनी चार सदस्यीय कमिटी की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी और बताया था कि कोई मौत #OxygenShortage से नहीं हुई. pic.twitter.com/gcEsUAf2qi
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) July 21, 2021
BIG : report submitted in court by Delhi Govt. Declaring that “no death” happened in Delhi due to #OxygenShortage pic.twitter.com/N9Brz7RF5Z
— Live Adalat (@AdalatLive) July 21, 2021
BIG : report submitted in court by Delhi Govt. Declaring that “no death” happened in Delhi due to #OxygenShortage @AmanChopra_ @AMISHDEVGAN @AmitShah @sambitswaraj @gauravbh pic.twitter.com/wkw6HBA1Bc
— Praveen Tyagi (@Praveen66984290) July 21, 2021
So @SatyendarJain LIED this morning by claiming that people died because of #OxygenShortage in #Delhi. Is he unware of his own Govt’s report to #DelhiHC??
Why #AAP folks speaking in multiple voices on this? To keep #Delhites confused on the real situation?@arvindkejriwal https://t.co/KEhf3UE5JO
— #Intolerant भारतीय (Sanjeev Goyal) (@goyalsanjeev) July 21, 2021
.@8PMnoCM …हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में दिल्ली सरकार ने अपनी चार सदस्यीय कमिटी की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी और बताया था कि कोई मौत #OxygenShortage से नहीं हुई. pic.twitter.com/Lu4qL3Lzpa
— Santosh Kumar (@Santosh1980Praj) July 21, 2021
See how Hippocratic & shamelss @ShivSena leader @rautsanjay61 is. In May 2021 Thakrey government had submitted a report to Bombay highcourt and claimed, no patient died due to shortage of oxygen. Centre prepared it’s report on basis of information forwarded by state government. pic.twitter.com/6a76IlVhA7
— BJP Mumbai (@BJP4Mumbai) July 21, 2021
Health comes under State Governments & it’s their responsibility to provide accurate death figures. If States have underreported deaths then how Central government is responsible. It’s the Maharashtra Government which said that no-one died of #OxygenShortage in the state. pic.twitter.com/1dM8MdCN74
— VIVEK (@Mr_Vivekji) July 21, 2021