Home समाचार ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से डरी कांग्रेस

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से डरी कांग्रेस

SHARE

अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर कांग्रेस का दोमुंहा रवैया सामने आ गया है। नेताओं ने पहले तो रिलीज से पहले इस फिल्म को देखने की जिद की, लेकिन जब उनकी दाल नहीं गली तो अब कांग्रेस शासित राज्यों में ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को बैन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

ये फिल्म 2004 से 2008 तक तत्कालीन पीएम के मीडिया सलाहकर और पत्रकार संजय बारू की किताब पर बनी है। इसमें उन्होंने ये कहा है कि यूपीए सरकार में किस तरह तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संविधानेत्तर सत्ता की तरह काम कर रही थी और उन्होंने मनमोहन को कैसे-कैसे परेशान किया।

दरअसल कांग्रेस की रणनीति बिल्कुल साफ है। जब कोई पीएम मोदी के खिलाफ बेतुके आरोप भी लगाता है तो कांग्रेस को अभिव्यक्ति की आजादी याद आ जाती है और जैसे ही कोई गांधी परिवार के खिलाफ हल्की सी आवाज भी उठाता है तो उसे परेशान करने या बैन करने की कोशिश करती है।


अभिव्यक्ति पर राहुल के उपदेश (Pointer)


13 जून, 2016

राहुल को अनुपम की नसीहत 

“हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था, तो मैं समझता हूं उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो।”

कांग्रेस शासन में फिल्म इंडस्ट्री पर बैन

  • आपातकाल पर बनी फिल्म इंदू सरकार का विरोध  
  • आपातकाल पर बनी फिल्म ‘आंधी’ पर कांगेस राज में बैन  
  • संजय गांधी ने किशोर कुमार के गाने रेडियो पर बैन
  • आपातकाल के दौरान ‘किस्सा कुर्सी का’ फिल्म पर बैन  

कांग्रेस की धमकी  

  • महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने की रिलीज से पहले फिल्म दिखने की मांग
  • पंजाब और मध्य प्रदेश में फिल्म बैन करने की धमकी
  • कांग्रेस विधायक ने की मोदी के खिलाफ फिल्म बनाने की घोषणा

Leave a Reply