Home विशेष पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन से गांव का हर परिवार बचा रहा...

पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन से गांव का हर परिवार बचा रहा 50,000 रुपए

SHARE

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का सकारात्मक प्रभाव परिवारों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। लोकसभा में पेश किए गये ताजा आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार खुले में शौच से मुक्त गांव में हर परिवार सालाना 50,000 रुपये की बचत कर रहा है।
2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरु किए गये स्वच्छ भारत मिशन का परिणाम यह हुआ है कि आज पूरे देश में 296 जिले और 3,07, 349 गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। देश के गांवों में स्वच्छता का दायरा 2014 में जहां 39 प्रतिशत था, वह जनवरी 2018 में बढ़कर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है।प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन ने गांवों की तस्वीर बदल दी
ताजा आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट कहती है कि देश में अक्टूबर 2014 में खुले में शौच जाने वाले लोगों की आबादी 55 करोड़ थी, जो जनवरी, 2018 में घटकर 25 करोड़ हो गई है। अब तक पूरे देश में 296 जिलों तथा 3,07,349 गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों – सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, दमन और दीव तथा चंडीगढ़ को खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त घोषित किया गया है।राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ ) तथा भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की रिपोर्टों के आधार पर आर्थिक सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट बताती है कि शौचालय तक पहुंच वाले लोगों की संख्या में 2016 के मुकाबले 2017 में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट का कहना है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच जाने वाले लोगों की संख्या में तेजी से कमी आई है। इससे खुले में शौच से मुक्त क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट ने यूनिसेफ की ‘भारत में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का वित्तीय और आर्थिक प्रभाव रिर्पोट का हवाला देते हुए कहा गया है कि ओडीएफ गांव में हर एक परिवार प्रतिवर्ष 50,000 रुपये की बचत करता है। शौचालय का प्रयोग करने वाले प्रत्येक परिवार को होने वाले लाभ का ब्यौरा नीचे के ग्राफ से अच्छी तरह से समझा जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता मिशन ने देश के ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति को पहले से कहीं अधिक मजबूत कर दिया है, जो न्यू इंडिया मिशन के लिए मील का पत्थर है।

Leave a Reply