Home समाचार अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

SHARE

भारत और अमेरिका के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की ‘टू प्लस टू’ बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और वहां के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को बैठक के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विदेश सचिव विजय गोखले, रक्षा सचिव संजय मित्रा, अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अमेरिका और भारत ने 2प्लस2 वार्ता के दौरान गुरुवार को कम्युनिकेशंस कंपैटिबिलिटी एंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट (COMCASA) पर हस्ताक्षर किए। इस महत्वपूर्ण सैन्य समझौते के बाद अमेरिका अब भारत को संवेदनशील सैन्य संचार टेक्नोलॉजी दे सकेगा। साथ ही अमेरिका के महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क तक भारत की पहुंच होगी, जिससे दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपसी सहयोग सुनिश्चित होगा। यह करार अमेरिका से मंगाए गए रक्षा प्लेटफॉर्मों पर उच्च सुरक्षा वाले अमेरिकी संचार उपकरणों को लगाने की भी इजाजत देगा।

Leave a Reply