Home पोल खोल बॉलीवुड गैंग को सोशल मीडिया के लोगों ने दिखाई ताकत, सड़क-2 फिल्म...

बॉलीवुड गैंग को सोशल मीडिया के लोगों ने दिखाई ताकत, सड़क-2 फिल्म ने डिसलाइक में बनाया रिकॉर्ड

SHARE

महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ ने डिसलाइक में रिकॉर्ड बना लिया है। ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ #Sadak2dislike और #BoycottSadak2 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर महेश भट्ट की फिल्म को निशाना बना रहे हैं। फिल्म नेपोटिज्म से भरा हुआ है। नेपोमीटर में फिल्म ‘सड़क 2’ को नेपोटिज्म के पैमाने पर 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक फिल्म ठहराया गया है। संजय दत्त सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे हैं। आदित्य रॉय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं। आलिया भट्ट और पूजा भट्ट खुद महेश भट्ट की बेटी हैं। फिल्म से महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट भी जुड़े हुए हैं। महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट सिनेमाटोग्राफर थे।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को 63 लाख से ज्यादा बार डिस्लाइक किया चुका है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह ट्रेलर सर्वाधिक नापसंद किए जानेवाला वीडियो बनने की ओर अग्रसर है। फिलहाल 94% मतों के साथ दुनिया भर में सबसे ज्यादा नापसंद किये जानेवाले टॉप 7 वीडियो में शामिल हो गया है।

Leave a Reply