Home समाचार चुनाव में हार का डर: वोटिंग से पहले ममता बनर्जी का गोत्र...

चुनाव में हार का डर: वोटिंग से पहले ममता बनर्जी का गोत्र कार्ड, सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल

SHARE

पश्चिम बंगाल चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूसरे फेज की वोटिंग से पहले गोत्र कार्ड खेला है। नंदीग्राम विधनासभा सीट से उम्मीदवार ममता बनर्जी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, ‘मैं त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई थी। वहां पुरोहित ने पूछा कि तुम्हारा गोत्र क्या है? मैंने कहा मां, माटी, मानुष ही मेरा गोत्र है। लेकिन, पुजारी ने कहा कि अपना निजी गोत्र बताइए। तो मैंने कहा कि मेरा पर्सनल गोत्र शांडिल्य है।’

नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद जब ममता यहां पहले औपचारिक दौरे पर पहुंची तो उन्होंने न सिर्फ चंडीपाठ सुनाया बल्कि उन्होंने खुद को ब्राह्मण परिवार की बेटी तक बताया था। चंडी पाठ के बाद ममता बनर्जी के गोत्र कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है। गोत्र कार्ड पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं गोत्र लिखता हूं, मुझे कभी बताने की जरूरत नहीं पड़ी। ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बता रही हैं। गिरिराज सिंह ने यह भीसवाल किया कि आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है।

Leave a Reply Cancel reply