नोटबंदी के फायदे अब दिखने लगे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी से देश अमीर हुआ है और इसके आलोचक गलत साबित हुए हैं। बेनामी पैसा सिस्टम में आ गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अभियान चलाया है, वह कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि अब हालात काफी बेहतर हैं और रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध है।
नोटबंदी का समर्थन करते आंकड़े-
- रबी की बुवाई में 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज
 - जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार 213 प्रतिशत बढ़ा
 - पेट्रोलियम उपभोग में वृद्धि
 - पर्यटन उद्योग और म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश में वृद्धि
 - कर संग्रह बढ़ने से राजस्व में बढ़ोतरी
 - नवंबर 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा टैक्स संग्रह
 - प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत बढ़ोतरी
 - अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि
 - एक्साइज ड्यूटी में 43.3 प्रतिशत बढ़ोतरी
 - सीमा शुल्क वसूली की वृद्धि 6 प्रतिशत
 - सर्विस टैक्स में 25.7 फीसदी की वृद्धि
 - आरबीआई के पास पैसे की कमी नहीं
 - बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी
 - 500 के नए नोट लगातार आ रहे हैं
 - कैशलेस कारोबार में वृद्धि
 
नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार आम ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ और व्यापारियों को प्रोत्साहन के लिए ‘डिजि धन व्यापार योजना’ लेकर आई है। ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों, खास करके गरीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग को केंद्र में रख कर बनायी गई है। कुछ ही दिनों में कैशलेस कारोबार 200 से 300 प्रतिशत बढ़ गया है।
                
		








