Home समाचार तो केजरीवाल अभी तक बिना सबूत हल्ला मचाए हुए थे

तो केजरीवाल अभी तक बिना सबूत हल्ला मचाए हुए थे

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिना सबूत किसी पर आरोप लगा देने में महारत रखते हैं। बिना सबूत हो-हल्ला करना, हंगामा करना, धरना-प्रदर्शन करना इनकी आदत सी बन गई है। लेकिन अब जब वित्त मंत्री अरुण जेटली मामले में इनपर शिकंजा करसे लगा है तो सबूत खोजने लगे हैं। आप संयोजक ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर करके अरुण जेटली के बैंक खातों, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय रिकॉर्डों की जानकारी की मांग की है। केजरीवाल ने जेटली और उनके परिवार के सदस्यों की 1999-2000 से लेकर 2014-2015 के दौरान के वित्तीय रिकार्डों की मांग की है।

दरअसल, जेटली ने 2015 में मानहानि का मामला दायर कर केजरीवाल, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी से 10 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति की मांग की थी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को लेकर आप नेताओं ने जेटली और उनके परिवार के सदस्यों पर विभिन्न मंचों पर हमला किया था, जिसमें सोशल मीडिया शामिल था। सोशल मीडिया पर आप प्रवक्ता राघव चड्ढा के ट्टीट करते ही आप नेता लोगों के निशाने पर आ गए।

Leave a Reply Cancel reply