Home समाचार खाएंगे यहां का, गायेंगे दुश्मन का! पाक का एजेंडा चलाने वाली इस...

खाएंगे यहां का, गायेंगे दुश्मन का! पाक का एजेंडा चलाने वाली इस पक्षकार को क्या कहेंगे आप…

SHARE

पहलगाम में इस्लामी आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों की चुन-चुनकर हत्या कर दी। आतंकियों ने नाम- धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों को गोली मार दी, लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन आतंकियों के समर्थन में आगे आ जाते हैं। पहले तो कहेंगे कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, फिर कहेंगे उसमें एक मुस्लिम भी शामिल था। फिर जब सेना इस आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई करती है और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर देती है तो ये लोग इसके खिलाफ आवाज उठाने लगते हैं। इन्हीं लोगों में शामिल हैं The WIRE वेबसाइट की पक्षकार आरफा खानम शेरवानी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में लोग जब सेना की कार्रवाई पर गर्व कर रहे हैं, तब आरफा खानम पाकिस्तान के पक्ष में खड़ी हो गई हैं। इस पक्षकार का कहना है कि ‘पाकिस्तान कह रहा है कि उसके कई नागरिक मारे गए हैं। उसमें जाहिर है कि कोई आतंकवादी नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि उनमें कोई आतंकवादी नहीं मारा गया है।’ सेना की कार्रवाई पर आरफा को काफी दर्द हो रहा है। इस पर लोगों का कहना है कि खाएंगे यहां का, गायेंगे दुश्मन का! आप भी देखिए सोशल मीडिया पर लोग इस पक्षकार को किस तरह से लताड़ रहे हैं…

Leave a Reply