Home समाचार I.N.D.I.A गठबंधन में एक और कलह, केजरीवाल की नजर 2024 पर नहीं,...

I.N.D.I.A गठबंधन में एक और कलह, केजरीवाल की नजर 2024 पर नहीं, 2025 पर! बिहार में चुनाव लड़ेगी AAP

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने I.N.D.I.A गठबंधन को झटका देना शुरू कर दिया है। केजरीवाल के करीबी, राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने यह कहकर I.N.D.I.A गठबंधन में हलचल मचा दी है कि AAP बिहार में चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के इस एलान के बाद I.N.D.I.A गठबंधन में सहयोगी दल सकते में आ गए हैं। AAP नेता ने कहा कि पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में तो गठबंधन के साथ लड़ेगी लेकिन 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यही नहीं उन्होंने बिहार में गंदी राजनीति होने का आरोप भी लगा दिया। आम आदमी पार्टी के बिहार के सभी सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ने के एलान के बाद बिहार के सियासी हलके में खलबली मच गया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है। इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच आम सहमति बनी है और आम आदमी पार्टी भी इसका हिस्सा है। इससे समझा जा सकता है कि विपक्षी गठबंधन में किस कदर घबराहट है।

केजरीवाल ने अपनी अहमियत जताने के लिए ‘ बिहार बम’ फोड़ा
विपक्षी दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई मुद्दों पर फैसला हो सकता है। इस बैठक पर बिहार की सियासी निगाहें भी टिकी हुई हैं। नीतीश कुमार इस गठबंधन का संयोजक बनने को लेकर सपना पाले हुए हैं। वहीं केजरीवाल अपना महत्व भी जताना चाहते हैं। वैसे तो सभी दलों को पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के लिए बड़ी उम्मीद की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मजबूती से भारत की समृद्धि के द्वार खोल रहे हैं, उसका मुकाबला करना किसी विपक्षी दल के बूते की बात नहीं है। यानि 2024 में पुन: भाजपा की पूर्ण बहुमत से विजय होगी। केजरीवाल भी भलीभांति इस बात को समझते हैं और इसीलिए उन्होंने राज्यों के चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बिहार चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया। सियासी हलकों में यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की तरह ही केजरीवाल भी अपनी हसरतें हैं और विपक्षी गठबंधन में अपनी अहमियत जताने के लिए उन्होंने ‘ बिहार बम’ फोड़ दिया है। देखना यह होगा कि गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार और केजरीवाल में किसको क्या तवज्जो मिलती है।

बिहार में बहुत गंदी राजनीति हो रहीः संदीप पाठक
संदीप पाठक ने कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी कब चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी फोरम में होगा। संदीप पाठक ने कहा कि आज की तारीख में बिहार में बहुत गंदी राजनीति हो रही है, इसे बंद किया जाना चाहिए। इसी गंदगी को दूर करने के लिए हमारी पार्टी अब बिहार में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इस बयान से केजरीवाल की पार्टी ने कांग्रेस, राजद और जेडीयू पर एक तरह से प्रहार किया जिनकी वर्तमान में सरकार है। इससे समझा जा सकता है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में कितनी एकता है।

बिहार में पहले लोकल बॉडी के चुनाव में उतरेगी AAP
आप सांसद संदीप पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में 95 फीसदी गांवों में हमारी कमेटी है। उससे पहले हमने गुजरात में भी चुनाव लड़कर दिखा दिया है। किसी भी पार्टी के संगठन की मजबूती का अंदाजा गांव की कमेटी से ही चलता है। पंजाब, गुजरात और छत्तीसगढ़ की तरह बिहार में भी हमें संगठन को मजबूत बनाना है। आम आदमी पार्टी बिहार में पहले जिला पंचायत, नगर पंचायत और नगर परिषद का चुनाव लड़ेगी। इसी से आगे के रास्ते बनेंगे। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव का भी रास्ता साफ होगा।

AAP नेता ने कहा- अब हमारी पार्टी नेशनल पार्टी है
आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने हमारी पार्टी की सरकार एक राज्य से बढ़कर दो राज्यों में हो चुकी है। वहीं गोवा और राजस्थान में भी हमारी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। अब हम बिहार जैसे राज्य में भी संगठन को मजबूत बनाना चाहते हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि किसी मुद्दे पर हममें सबकी राय अलग-अलग हो सकती है लेकिन सबका यही मानना है कि देश सबसे ऊपर है। अब हमारी पार्टी नेशनल पार्टी है, हम लोकसभा का चुनाव तो लड़ेंगे ही लेकिन इसकी रूप रेखा क्या होगी, सीटों का बंटवारा कैसे होगा- यह फैसला आने वाले समय में होगा।

केजरीवाल लोकसभा चुनाव पर फोकस करेंः केसी त्यागी
आम आदमी पार्टी के बिहार में चुनाव लड़ने के एलान के बाद बिहार के विपक्षी दलों में हलचल हो गई है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने साफ कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी फिलहाल लोकसभा चुनाव पर फोकस करें। बिहार चुनाव में अभी काफी वक्त है। विधानसभा चुनाव में क्या सियासी समीकरण बनेंगे, उसके बारे में अभी से क्यों परेशान होना है।

मानहानि मामले में केजरीवाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरे के बादल
उधर केजरीवाल और उनके करीबी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाकर मानहानि के मामले में बुरी तरह फंसे हुए हैं। दोनों नेताओं पर गुजरात विश्वविद्यालय ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। विश्वविद्यालय ने इन दोनों नेताओं पर संस्थान की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। दोनों नेताओं ने मानहानि केस में सुनवाई पर अंतरिम रोक लगाने के लिए गुजरात हाई कोर्ट का रुख किया था लेकिन हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और वहां से भी अंतरिम राहत नहीं मिली। दरअसल, निचली अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मानहानि मामले में दोनों नेताओं को समन जारी किया है। अब इस मामले में उन्हें 31 अगस्त मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश होना है। वहीं इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट में 29 अगस्त को सुनवाई है। केजरीवाल को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलती और निचली अदालत सजा सुनाती है तो उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

सात साल पुराना है यह केस, केजरीवाल पर लग चुका 25 हजार जुर्माना
पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा यह पूरा मामला सात साल पुराना है। अप्रैल, 2016 में केंद्रीय सूचना आयोग ने केजरीवाल से उनके चुनावी फोटो पहचान पत्र के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि वह सीआईसी को जानकारी देने के लिए तैयार हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री का खुलासा करने के लिए कहा जाना चाहिए। केजरीवाल के जवाब को आरटीआई का आवेदन मानते हुए सीआईसी ने एक ऑर्डर पास किया था। इसमें गुजरात यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की डिग्री का ब्योरा देने का निर्देश दिया था। इस ऑर्डर के खिलाफ गुजरात यूनिवसिर्टी हाई कोर्ट चली गई थी। हाई कोर्ट ने इस 31 मार्च, 2023 को फैसला सुनाते हुए सीआईसी को ऑर्डर को रद्द कर दिया था और केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया था। केजरीवाल ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की थी। गुजरात यूनिवर्सिटी का आरोप है कि इसमें केजरीवाल ने विश्वविद्यालय की मानहानि की। इसके बाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की तरफ से केस दाखिल किया गया, जिसमें केजरीवाल के साथ-साथ संजय सिंह मानहानि के आरोपी हैं।

Leave a Reply