Home समाचार इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का- ट्वीट करते ही अखिलेश हो गए...

इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का- ट्वीट करते ही अखिलेश हो गए ट्रोल

701
SHARE

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 403 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी अब भी अपनी जीत का दावा कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतगणना शुरू होते ही एक शायरी के जरिए ट्वीट किया, “इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!”

अखिलेश यादव के यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें दौड़ा लिया। यूजर्स उन्हें ट्रोल करके मजे लेने लगे। आप भी देखिए उनके ट्वीट पर यूजर्स क्या जवाब दे रहे हैं।

Leave a Reply