Home समाचार अयोध्या रेप मामले में आरोपी मोईद खान के बचाव में आने पर...

अयोध्या रेप मामले में आरोपी मोईद खान के बचाव में आने पर अखिलेश यादव की हो रही है थू-थू

SHARE

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से रेप मामले में समाजवादी पार्टी का रुख चौंकाने वाला है। दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष है। मोईद खान साल 2012 से ही समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष है। नेता मोईद खान साल 2012 में हुए भदरसा दंगे का आरोपित रह चुका है।

मोईद खान फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद का बेहद करीबी भी है। पार्टी नेता का नाम आने पर उसपर कार्रवाई करने या उसे पार्टी से निकालने के बजाय पार्टी के स्थानीय सांसद से लेकर अध्यक्ष तक उसके बचाव में खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी घटना के मुख्य आरोपी मोईद खान के पक्ष में बोलते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई की बजाय डीएनए टेस्ट की बात कर रहे हैं।

इस बीच आरोप है कि पीड़िता को धमकी दे कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश भी की गई है। ऐसे में लोगों का कहना है कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बचाने की कोशिश कर समाजवादी पार्टी ने अपना असली रूप दिखा दिया है। क्योंकि अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़के हैं, उनसे गलती हो जाती है। अब उसी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं। लोग इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की थू-थू कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के इस रवैये पर लताड़ लगा रहे हैं।

Leave a Reply