Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया अहमदाबाद में जाइडस प्लांट का दौरा, लोगों ने...

प्रधानमंत्री मोदी ने किया अहमदाबाद में जाइडस प्लांट का दौरा, लोगों ने हाथ हिलाकर किया जोरदार स्वागत

1282
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 28 नवंबर को अहमदाबाद के जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में , “जाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। मैं उनके इस कार्य हेतु किये जा रहे प्रयास के लिए टीम की सराहना करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए उनके साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी 28 नवंबर को कोविड-19 के टीके के विकास और निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा के लिए, इस टीके को बनाने वाली तीन शहरों की कम्‍पनियों का दौरा कर रहे हैं। वे सबसे पहले आज सवेरे अहमदाबाद गये। उन्‍होंने जायडस बायोटेक पार्क में जायडस काडिला फार्मास्‍यूटिकल्‍स कम्‍पनी के टीका विकास संयंत्र का दौरा किया। अहमदाबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply