Home समाचार बिहार में शराब कांड के बीच अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान- भारत...

बिहार में शराब कांड के बीच अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान- भारत अब रहने लायक नहीं, लोगों ने लगाई फटकार

SHARE

सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। माना तो यह भी जा रहा है कि बिहार में शराब कांड से ध्यान हटाने के लिए लालू यादव के करीबी नेता का यह बयान सामने आया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने चौंकाने वाले बयान में कहा है कि देश अब मुसलमानों के लिए सुरक्षित नहीं है। तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। बेटी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पासआउट है। देश का जो माहौल है, ऐसे में हमने अपने बेटा-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो। अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना। अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया है। तुम लोग झेल पाओगे। देखिए वीडियो-

 

अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को कहना है कि बेटा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी हैं, लेकिन बिहार के गरीब मुसलमानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए इन्होंने क्या किया? विदेश में पढ़े बच्चे वहां नौकरी कर ले, बस जाए उसमें क्या नई बात है। लेकिन इन्हें तो अपनी राजनीति करनी है। एक बार सांसद और सात बार विधायक रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर लोग फटकार लगा रहे हैं।

Leave a Reply