Home समाचार AAP नेता संजय सिंह पर एक लाख का हर्जाना, अराजक केजरीवाल पर...

AAP नेता संजय सिंह पर एक लाख का हर्जाना, अराजक केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार!

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2014 में खुद को अराजक व्यक्ति कहा था और आज वह खुद इसे चरितार्थ कर रहे हैं। केजरीवाल अपनी आदत के अनुसार बिना किसी सबूत के गंभीर लगाते रहे। यह उनकी अराजक राजनीति का उदाहरण था। यही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी नेताओं को भी अराजक बना दिया। AAP नेता संजय सिंह ने 8 अगस्त 2021 को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के तत्कालीन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए। महेंद्र सिंह ने आरोप को लेकर आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। अब लखनऊ कोर्ट ने संजय सिंह को एक लाख रुपए हर्जाना देने का निर्देश दिया। वहीं केजरीवाल अराजकता का उदाहरण पेश करते हुए ईडी के तीसरे समन पर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। पहले वह कहते थे कि आरोप लग जाए तो पद छोड़ देना चाहिए। पहले वह कहते थे कि ईडी-सीबीआई ठीक से काम नहीं कर रही है। अब ईडी-सीबीआई काम कर रही है और खुद की बारी आई तो वे तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।

मानहानि के मामले में संजय सिंह को एक लाख हर्जाना देने का आदेश
AAP नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 से पहले 8 अगस्त 2021 को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के तत्कालीन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बाद में महेंद्र सिंह ने राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। महेंद्र सिंह ने 21 लाख रुपए का हर्जाना मांगा था। अब मानहानि के इस मामले में लखनऊ की कोर्ट ने 3 जनवरी को संजय सिंह को पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को एक लाख रुपए देने का आदेश दिया है। संजय सिंह को दो महीने के भीतर हर्जाना देने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्हें भुगतान की तारीख तक इस राशि पर छह प्रतिशत ब्याज देना होगा।

बिना किसी सबूत के मानहानिकारक बयान दिया
मानहानि मामले में अदालत ने फैसले में कहा, ‘भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक की बोलने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है, लेकिन यह अधिकार के उपयोग पर उचित प्रतिबंध भी लगाता है।’अदालत ने फैसले में कहा कि संजय सिंह ने बिना किसी सबूत और आधार के महेंद्र के खिलाफ मानहानिकारक बयान दिया है।

ईडी समन की अनदेखी, केजरीवाल की जल्द होगी गिरफ्तारी?
दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी के समन पर तीसर बार भी पेश नहीं होने के बाद अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। आम आदमी पार्टी तो दावा कर रही है कि ईडी केजरीवाल के ठिकानों पर छापेमारी करेगी और उन्हें गिरफ्तार करेगी। इस बीच, 4 जनवरी 2024 को सुबह से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर हलचल रही। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर आम आदमी पार्टी को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर क्यों सता रहा है?

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कहा- केजरीवाल की हो सकती है गिरफ्तारी
4 जनवरी को दिल्ली में हचलच और केजीरवाल की गिरफ्तारी की संभावनाएं जहां जोर पकड़ती रही वहीं AAP नेताओं ने 3 जनवरी को केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावनाओं पर ट्वीट करना शुरू कर दिया था। आम आदमी पार्टी के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने 3 जनवरी को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा था- खबर आ रही है कि केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। आतिशी और सौरभ भारद्वाज के ट्वीट नीचे देख सकते हैं।

केजरीवाल ने समन को गैरकानूनी बताया
इसके बाद 4 जनवरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले मामले में ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) के समन को फिर से गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद जांच कराना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। अरविंद केजरीवाल ने 4 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। आप भी सुनिए केजरीवाल की जुबानी…

केजरीवाल के 4 मिनट की स्पीच की 5 बड़ी बातें

अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां?
केजरीवाल ने कहा, नमस्कार- शराब घोटाला… पिछले 2 साल से यह शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल से बीजेपी की कई सारी एजेंसी, कई रेड मार चुकी हैं। कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। लेकिन अब तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला है। कहीं से भी एक पैसा नहीं मिला है। अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां? इतना पैसा हवा में गायब हो गया।

AAP नेताओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं
सच्चाई यह है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं। अगर हुआ होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को इन्होंने जेल में रखा है। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हो रहा। खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़कर जेल में डाल दो।

मेरे वकीलों ने बताया, ये समन गैरकानूनी हैं
अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं।

जांच एजेंसी मुझे गैरकानूनी समन का जवाब नहीं दे रही
जांच एजेंसी मुझे इन गैरकानूनी समन का जवाब नहीं दे रही हैं। दरअसल, भाजपा का मकसद जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। मेरे शरीर की एक-एक बूंद देश के लिए है।

केजरीवाल से सीबीआई कर चुकी है 9 घंटे की पूछताछ
केजरीवाल से 17 अप्रैल 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति (Liquor Policy Case) के संबंध में पूछताछ की थी जिसमें 56 सवाल पूछे गए थे। केजरीवाल सुबह 11.05 बजे सीबीआई मुख्यालय में जांच में शामिल हुए और लगभग शाम 8.15 बजे समाप्त होने से पहले पूछताछ 9 घंटे तक चली। उन्होंने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों से कहा कि उनसे 56 सवाल पूछे गए और उन्होंने सभी के जवाब दिए। केजरीवाल ने कहा, ‘आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने मुझसे 56 सवाल पूछे।

केजरीवाल ने कहा था- हां मैं अराजक हूं
केजरीवाल सरकार के काम करने के तौर-तरीक़ों पर कुछ लोगों की आपत्तियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”वे कहते हैं कि मैं अराजक हूं। हां मैं मानता हूं कि मैं अराजक हूं। आज महंगाई ने हर घर में अराजकता फैला रखी है। मैं गृहमंत्री के घर में अव्यवस्था फैला दूंगा।”

केजरीवाल सरकार ने “भ्रष्टाचार का एक मानक” स्थापित किया
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने “भ्रष्टाचार का एक मानक” स्थापित किया है, जो पहले के कांग्रेस शासन की तुलना में ‘‘कई गुना’’ अधिक है, और यह “अराजकता और मुफ्तखोरी” की राजनीति पर फल-फूल रहा है।

केजरीवाल ने कहा था- जांच करानी है सोनिया गांधी को गिरफ्तार करो
केजरीवाल ने कहा था- धोखा हो गया इस देश के साथ बहुत बड़ा। बंद कर दो सीबीआई, बंद कर दो एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, बंद कर दो सारी जांच एजेंसियां, बंद कर दो एसीबी अगर तुमसे जांच नहीं होती तो। जांच करानी है सोनिया गांधी को गिरफ्तार करो। दो दिन उसका इंटैरोगेशन करोगे देखोगे पता चल जाएगा कि किस-किस ने रिश्वत ली है।

केजरीवाल ने कहा था- अगर मैं चोरी करूंगा तो मुझे भी जेल जाना पड़ेगा
अरविंद केजरीवाल ने एक समय कहा था- कल को अगर मनीष सिसोदिया चोरी करेंगे तो मनीष सिसोदिया केजरीवाल का कुछ नहीं लगता, उसको जेल जाना पड़ेगा। कल को अगर हमारा मंत्री चोरी करेगा, ये मेरे कोई सगे नहीं लगते इनको जेल जाना पड़ेगा। कल को कोई हमारा विधायक चोरी करेगा, कोई हमारा सगा नहीं लगता, उसको जेल जाना पड़ेगा। और मनीष, कल को अगर मैं चोरी करूंगा तो मैं भी तुम्हारा सगा नहीं लगता, मुझे भी जेल जाना पड़ेगा।

मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़े के आरोपों की CBI जांच होगी
एक तरफ शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है वहीं अब मोहल्ला क्लीनिक फर्जी मरीजों के फर्जी लैब टेस्ट का खुलासा हुआ है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़े के आरोपों की CBI जांच का उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश दे दिया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि यहां ऐसे मरीजों को लैब टेस्ट कराए जा रहे थे जो वास्तव में थे ही नहीं। इन्हें ‘घोस्ट पेशेंट’ कहा जाता है। ऐसा प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। यही नहीं आरोप है कि चार घंटे की शिफ्ट में एक डॉक्टर ने एक दिन में यहां 500 पेशेंट का इलाज किया। आखिर यह कैसे संभव है। पिछले महीने ही राज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने के आरोप पर चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को जांच का निर्देश दिया था। 23 दिसंबर को लिखे पत्र में उन्होंने मामले की जांच CBI कराने को कहा था।

Leave a Reply