Home समाचार तस्वीरों में देखिए 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न

तस्वीरों में देखिए 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न

SHARE

भारत आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। दिल्ली के राजपथ पर मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो की मौजूदगी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया। राजपथ पर परेड के दौरान देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य नजारा दिखा। वायुसेना की झांकी में राफेल और तेजस युद्धक विमान के मॉडल प्रदर्शित किये गये। डीआरडीओ के दस्ते में उपग्रह भेदी हथियार ‘मिशन शक्ति’ का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता को 16 झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित की गयी। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की 6 झांकियों में “स्टार्ट अप इंडिया” और “जल जीवन मिशन” जैसी सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

देखिए फोटो-

 

 

 

Leave a Reply Cancel reply