Home समाचार पूर्णिया की पुतुल देवी की जलेबी और प्रधानमंत्री मोदी की चुटकी, देखिए...

पूर्णिया की पुतुल देवी की जलेबी और प्रधानमंत्री मोदी की चुटकी, देखिए महिला रोजगार योजना का मीठा पल!

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के शुभारंभ के दौरान राज्य की महिलाओं से वर्चुअल संवाद किया। इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है, ताकि वे खुद का छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें। पूर्णिया की पुतुल देवी के साथ संवाद के समय जब बातचीत मिठाई पर आ आई, तो माहौल और मीठा हो गया। पुतुल देवी अभी लड्डू-बताशे की दुकान चलाती हैं, लेकिन अब इस योजना से मिली मदद के बाद जलेबी, बालूशाही और बर्फी भी बनाने की तैयारी में हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा – अच्छा पुतुल जी, आपको मालूम है ना, हमारे देश में जलेबी पर भी राजनीति चलती रही है? बस फिर क्या था, वहां मौजूद महिलाएं खिलखिलाकर हंस पड़ीं। पुतुल देवी भी मुस्कुराते हुए बोलीं, ‘जी जी सर।’ इस मजाकिया संवाद से पूरा माहौल हंसी में बदल गया और कार्यक्रम का यह पल यादगार बन गया। इस मजेदार पल को जिसने भी देखा, मुस्कान रोक नहीं पाया। आप भी देखिए वीडियो-

यह वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं…

Leave a Reply