Home समाचार सीएम, गृह और स्वास्थ्य मंत्री खुद फिर किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही...

सीएम, गृह और स्वास्थ्य मंत्री खुद फिर किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं ममता बनर्जी? लोग कस रहे हैं तंज…

SHARE

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा चरम पर है। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला सुरक्षा से जुड़े मामले में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की राज्य की सीएम मामले में कोई एक्शन लेने की जगह प्रदर्शन कर रही हैं। ममता बनर्जी ने शुक्रवार 16 अगस्त को कोलकाता में एक विरोध रैली का नेतृत्व किया। ममता बनर्जी के साथ उनकी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है। लोगों का कहना है कि राज्य की मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सभी खुद ममता बनर्जी हैं। एक्शन खुद ममता बनर्जी को लेने है, लेकिन कार्रवाई करने की जगह वो प्रदर्शन कर रही हैं। इस मामले में ममता सरकार की नाकामी पर कोलकाता हाई कोर्ट ने उनकी टीएमसी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। लोगों का कहना है कि कार्रवाई करने की जगह ममता बनर्जी खुद विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर आखिर क्या संदेश देना चाहती है? आखिर वो किसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। सरकार उनका, सिस्टम उनका, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री खुद वो, तो फिर पीड़ित परिवार किससे न्याय की उम्मीद करे? लोग सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के विभाग में हुई घोर लापरवाही पर गृह विभाग मंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गुहार लगाते हुए कोलकाता में पैदल मार्च कर रही है ताकि पीड़ित डॉक्टर को न्याय मिल सके। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply