Home समाचार बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे- योगी आदित्यनाथ का ये...

बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे- योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए

SHARE

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो आज 26 अगस्त का है। जन्माष्टमी के अवसर पर आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश को समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सीएम आदित्यनाथ कह रहे हैं कि हमें हमें एक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की परकाष्ठा तक पहुंचेंगे। हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना है।’

सीएम आदित्यनाथ के बयान के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग भी कह रहे हैं कि एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे। आप भी देखिए लोग किस तरह से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं…

Leave a Reply