Home समाचार UNESCO ने जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया, प्रधानमंत्री मोदी ने...

UNESCO ने जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

SHARE

यूनेस्को ने गुलाबी नगरी जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है। ऐतिहासिक और पुराने शहरों में शुमार जयपुर की खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल दुनियाभर से लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं। गुलाबी नगरी आने वाले पर्यटकों की सिफारिश पर ही यूनेस्को ने जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है।

यूनेस्को के इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘जयपुर बहादुरी और संस्कृति की विरासत सहेजे एक शहर है। जयपुर का भव्य और उत्साह के साथ आतिथ्य सभी लोगों को आकर्षित करता है। मुझे खुशी है कि जयपुर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में चिन्हित किया है।’

जाहिर है कि वर्ल्ड हेरिटेज सिटी बनने के बाद जयपुर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को और बेहतर किया जा सकेगा। मोदी सरकार पहले ही जयपुर को स्मार्ट सिटी घोषित कर चुकी है और वहां ऐतिहासिक इमारतों को सहेजने के साथ ही आधुनिक सुविधाएं स्थापित करने का काम जारी है। इस साल नवंबर तक ओल्ड सिटी में मेट्रो भी शुरू हो जाएगी।

जयपुर के प्रमुख स्मारकों में आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, जयगढ़, जल महल, हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस और अल्बर्ट हॉल शामिल हैं। इसके साथ ही यहां के प्रमुख ऐतिहासिक बाजारों में जोहरी बाजार, किशनपोल बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और चांदपोल शामिल हैं।

Leave a Reply Cancel reply