प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत नित नए तरक्की के कीर्तिमान गढ़ रहा है। मोदी सरकार के विकास कार्यों पर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने भी मुहर लगाई। संयुक्त राष्ट्र की मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि को सराहा गया और कहा गया कि भारतीयों के जीवन स्तर में जबरदस्त सुधार आया है। भारत की तरक्की से श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका देश इंडिया की कॉपी करते हुए आगे बढ़ सकता है। एक कार्यक्रम में विक्रमसिंघे ने कहा कि तकनीक के स्तर पर और संस्थानों को खड़ा करने के मामले में मुझे लगा कि भारत सबसे बेहतर विकल्प है। इसके लिए मैंने बीते साल इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी। उनसे मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और हमारी मदद भी भारत की ओर से की गई।
भारत की डिजिटल तरक्की को हम कॉपी कर रहेः विक्रमसिंघे
राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कोलम्बो में आयोजित डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मीट के दौरान कहा कि भारत ने शून्य की खोज की, दुनिया आज कहां होती अगर शून्य की खोज भारत ने नहीं की होती। हम उस बात की कॉपी करेंगे जो भारत ने किया है। इससे हमें अपने विकास में 4-5 वर्षों की बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि भारत ने जिस तरह से खुद को आगे बढ़ाया है, वो समझने लायक है और हम इसको अपने देश में लागू कर सकते हैं। डिजिटल बुनियादी ढांचे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जो कर रहा है, हम उसकी कॉपी कर रहे हैं। हम निश्चित ही भारत के साथ चलना चाहेंगे। डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मीट को कोलम्बो में स्थित भारतीय दूतावास और श्रीलंका के तकनीक मंत्रालय ने मिल कर आयोजित किया।
Ranil Wickremesinghe says Sri Lanka will copy what India is doing to do quick development.
Also thanked India for the help and support.
Where is Rahul Gandhi who said PM @narendramodi doesn’t know foreign policy? pic.twitter.com/GbDJ9tCniS
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) March 26, 2024
भारत की तेज आर्थिक प्रगति से फायदा लेने की जरूरत
राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने भारत की तेज आर्थिक प्रगति से फायदा लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम उस इलाके में हैं जो अगले दशकों में तरक्की का केंद्र होगा, यह बदलाव जापान और चीन की तरफ से हिन्द महासागर में होगा। भारत इस दौरान तेज तरक्की करेगा और श्रीलंका इसके पास में होगा। उन्होंने श्रीलंका में IIT का नया कैम्पस बनाने के लिए भारत को धन्यवाद दिया और इसे भी सहयोग का एक क्षेत्र बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जब हमें सहायता चाहिए थी तो भारत सबसे अच्छा सहयोगी निकल कर आया। भारत का भुगतान सिस्टम UPI वर्तमान में श्रीलंका में भी चलता है। भारत श्रीलंका को उसका खुद का डिजिटल इन्फ्रा बनाने में भी सहायता कर रहा है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने काफी प्रगति कीः पुतिन
कुछ माह पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बहुत बुद्धिमान व्यक्ति’ कहा था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने काफी प्रगति की है। रूसी मीडिया आरटी न्यूज़ की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में पुतिन ने एक कार्यक्रम में भारत का जिक्र किया। व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे बहुत अच्छे राजनीतिक संबंध हैं, वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। और उनके नेतृत्व में भारत विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। यह इस एजेंडे पर काम करने के भारत और रूस दोनों के हित को पूरी तरह से पूरा करता है।’
Narendra Modi is a “Very Wise Man”- Russian President Vladimir Putin
While praising the historically-friendly ties between the countries & the Charisma of Modi, Putin said India has been making “Great Strides in its Development” under Modi’s leadership.pic.twitter.com/nM2jEbqLCG
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 4, 2023
मेक इन इंडिया का हमें अनुसरण करना चाहिएः पुतिन
इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने में ‘सही काम’ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने देश में इससे सीखने की नसीहत भी दी थी। 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में एक संबोधन में पुतिन ने कहा था, ‘हमें भारत का अनुकरण करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘वे मेड इन इंडिया वाहनों के निर्माण और उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सही काम कर रहे हैं।
Russian President Vladimir Putin praises PM Modi’s policies, Says, he is “doing the right thing in promoting the Make in India programme”. Was speaking at the 8th Eastern Economic Forum pic.twitter.com/DMXzbG4Nh6
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 13, 2023
पीएम मोदी ने परमाणु युद्ध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
रूस की ओर से वर्ष 2022 के अंत में यूक्रेन पर संभावित परमाणु हमले को टालने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने कीव के खिलाफ मास्को द्वारा संभावित परमाणु हमले के खिलाफ अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। सीएनएन की 9 मार्च 2024 की रिपोर्ट Exclusive: US prepared ‘rigorously’ for potential Russian nuclear strike in Ukraine in late 2022, officials say से पता चलता है कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट के दौरान परमाणु युद्ध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी के हस्तक्षेप से पुतिन ने 2022 में यूक्रेन पर परमाणु मिसाइल से हमला करने की अपनी योजना छोड़ दी।
HUGE 🚨 CNN report reveals that PM Modi played a crucial role in preventing nuclear war during Russia-Ukraine crisis 🔥🔥
US had sought support from India ⚡
US officials claimed that intervention from PM Modi made Putin drop his plan of hitt*ing Ukraine with a nucIear missiIe… pic.twitter.com/IJHP3QwaUk— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 11, 2024
पीएम मोदी का लोहा आज दुनिया मानती है। उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करने वालों में देश-दुनिया के कई लीडर्स और सेलिब्रेटी शामिल हैं। इस पर एक नजर-
1. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं
रूसी मीडिया आरटी न्यूज़ की ओर से 4 अक्टूबर 2023 को शेयर किए गए एक वीडियो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे बहुत अच्छे राजनीतिक संबंध हैं, वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। और उनके नेतृत्व में भारत विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। यह इस एजेंडे पर काम करने के भारत और रूस दोनों के हित को पूरी तरह से पूरा करता है।’
📹 Narendra Modi is a “very wise man”- Vladimir Putin
While praising the historically-friendly ties between the countries, the Russian President said India has been making “great strides in its development” under Modi’s leadership.#Russia | #India | #VladimirPutin |… pic.twitter.com/X1s9e12uSz
— RT_India (@RT_India_news) October 4, 2023
2. ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज
पीएम मोदी बॉस हैं
पीएम नरेंद्र मोदी 23 मई 2023 को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे। वहां वह 20 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने के कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- पीएम मोदी बॉस हैं। पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है, जिसे आज मैं मना रहा हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना, लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है।
#WATCH | “The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss,” says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
3. पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे
पीएम मोदी के पैर छूए, कहा- प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई 2023 को एफआईपीआईसी (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पारंपरिक ढंग से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय वहां मौजूद रहे। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने जोरदार स्वागत किया और इस दौरान मरापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर अपना सम्मान जाहिर किया। मरापे ने यहां तक कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए सिर्फ एक देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे मेरे लिए गुरु हैं। प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं।
4. जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति
मांगा ऑटोग्राफ, कहा- आप अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो
जापान में Quad की बैठक के दौरान 21 मई 2023 को खुद चलकर पीएम मोदी के पास आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आपकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि मुझे भी आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। इससे पहले भी टोक्यो में क्वाड समिट के दौरान ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक कोविड महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की सफलता की तुलना कोविड-19 महामारी से निपटने में चीन की विफलता के साथ की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र को कैसे चलाया जाता है और कैसे विश्व के कल्याणार्थ दूसरे देशों के लोगों की भी मदद की जा सकती है।
5. बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
मेरी बांह पर लगा भारत का कोरोना टीका, पीएम मोदी को धन्यवाद
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की प्रगति की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘भारत आज दुनिया की फार्मेसी बन गया है और यहां तक कि मेरी बांह पर लगा कोरोना का टीका भी यहीं का है। इसने मुझे बेहतर कर दिया है, मैं भारत और पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद देता हूं।’ साथ ही बोरिस जॉनसन ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने रिश्तों को मजबूत करने में योगदान दिया है।’

6. प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस, WHO चीफ
पीएम मोदी की वजह से 60 से अधिक देशों में टीकाकरण संभव
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी वजह से 60 से अधिक देशों में टीकाकरण संभव हो पाया है। WHO ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि कोवैक्स और कोविड-19 वैक्सीन की खुराक को साझा करने में पीएम मोदी की प्रतिबद्धता 60 से अधिक देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिक समूहों को टीकाकरण शुरू करने में मदद कर कर रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बाकी देश भी पीएम मोदी के इस उदाहरण का अनुसरण करेंगे।
7. स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री
पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे स्कॉट मॉरिसन ने G20 समिट के मौके पर 24 सितंबर 2021 को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व ऐसा है कि कोई उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। ऐसा ही देखने को मिला जब जापान के ओसाका में चल रहे G20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा लीडर’ बताया।
8. डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व पीएम
भारत भाग्यशाली कि उसके पास नरेंद्र मोदी जैसा पीएम
ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत और उसके देशवासी बहुत ही भाग्यशाली है, क्योंकि उसके पास नरेन्द्र मोदी जैसा पीएम है, जो विजनरी और देशवासियों से गहरे से जुड़ा है। कैमरन ने कहा कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। जब मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला तो मैंने देखा कि उनके पास दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर गहरी सोच है। प्रधानमंत्री कैमरन ने यह भी कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
9. शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी टेस्टेड फ्रेंड
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत और पीएम मोदी को बांग्लादेश का सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें टेस्टेड फ्रेंड (परखा हुआ मित्र) बताया। उन्होंने कहा कि जब रूस-यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध चल रहा था तो भारत ने अपने छात्रो के साथ हमारे छात्रों का भी रेस्क्यू किया। यह दिखाता है कि हमारी दोस्ती कितनी मजबूत है। उन्होंने अपने देश के छात्रों को बचाने के लिए दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की। इस दौरान शेख हसीना ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत पड़ोसी देशों को कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने के मोदी सरकार के फैसले की भी प्रशंसा की।
10. बराक ओबामा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
पीएम मोदी भारत के रिफॉर्मर इन चीफ
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी। साल 2015 में टाइम मैग्जीन में छपे लेख में ओबामा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का रिफॉर्मर इन चीफ करार दिया था। साथ ही ओबामा ने लिखा था मोदी का भारत में गरीबी हटाने पर जोर है। वे गरीबी हटाने का बहुत ही बेहतर प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने पहले चाय बेचकर परिवार को आगे बढ़ाया और अब देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया के जरिये भारत को आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’
11. जायर एम बोल्सोनारो, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति
पीएम मोदी भगवान हनुमान और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा संजीवनी बूटी
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर एम बोल्सोनारो ने पीएम मोदी की तारीफ के लिए जिन शब्दों को चुना उससे हर भारतीय का सीना गर्व से भर गया। बोल्सोनारो ने मोदी की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को संजीवनी बूटी बताया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा भेजी गई इस हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा से लोगों के प्राण बचेंगे और इस संकट की घड़ी में भारत और ब्राजील मिलकर कामयाब होंगे। प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने लिखा है कि जिस तरह हनुमान जी ने हिमालय से पवित्र दवा (संजीवनी बूटी) लाकर भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की जान बचाई थी, उसी तरह भारत और ब्राजील एक साथ मिलकर इस वैश्विक संकट का सामना कर लोगों के प्राण को बचा सकते हैं।
12. मैरी मिलबेन, अमेरिकी सिंगर
प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं
भारत में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस बार अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस मौके पर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकदम परफैक्ट नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं। मेरे मन में प्रधानमंत्री के लिए जबरदस्त सम्मान और समर्थन है। मैं वास्तव में मानती हूं कि वह सही नेता हैं, सही दूरदर्शी हैं। भारत के लिए अभी उनको और भी बहुत कुछ करना है।
भारतीय संस्कृत की अद्भुत छवि।
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन जी ने राष्ट्रगान गाने के बाद मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पैर छुए।
@narendramodi #ModiInUSA #PMModiUSVisit pic.twitter.com/o05QL9EL6Y— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 24, 2023
13. भिक्खु संघसेना, महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष
पीएम मोदी एक वैश्विक शांतिदूत
धर्मशाला से प्रारम्भ होकर लेह, लद्दाख के शांति स्तूप पर सम्पूर्ण हुई शांति पद यात्रा के जुलाई 2023 में समापन के अवसर पर महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (एमआईएमसी) के संस्थापक और अध्यक्ष भिक्खु संघसेना ने कहा कि पीएम मोदी एक वैश्विक शांतिदूत के रूप में उभरे हैं। पूरी दुनिया, प्राचीन ज्ञान के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए भारत और पीएम मोदी की ओर देख रही है। भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति और सद्भाव फैला रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान शांति-निर्माता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई है। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए निष्पक्ष रूप से चिंतित होते है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, इतिहास रच देते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी हालिया ऐतिहासिक राजकीय यात्रा इसका प्रमाण है जहां उन्होंने दोनों देशों के लिए नए रास्ते खोले हैं। दुनिया उन्हें शांति और समृद्धि की ओर ले जाने वाले शांति दूत के रूप में देख रही है।