Home समाचार पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील से जुड़ा खेल जगत

पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील से जुड़ा खेल जगत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रेरित भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ही अन्य खेल के शीर्ष खिलाड़ियों ने भी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सभी भारतीयों से ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है।

पीएम मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे लाइव आकर सभी देशवासियों को ये मैसेज दिया था कि कोरोना से बचने के लिए सभी को कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू के दौरान हमें अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है।

विराट बोले हमें पीएम मोदी के मैसेज का पालन करना चाहिए

पीएम मोदी की अपील को देखते हुए विराट ने कहा कि है हमें पीएम मोदी के इस मैसेज का पालन करना चाहिए. सावधान रहे और सतर्क रहे और एक साथ मिलकर कोरोना का सामना करें।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘आइए हमारे प्रधानमंत्री जी के साथ हाथ में हाथ मिलाएं और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का अवलोकन करें। हमें एक राष्ट्र के रूप में अत्यंत संयम बरतने की आवश्यकता है।’

शिखर धवन ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी के बातों का ध्यान रखते हुए 22 मात्र को सब अपने घरों में रहें।’ 

रेस्लर योगेश्वर दत्त ने किया ट्वीट

साइना नेहवाल ने कि समर्थन

गीता फोगाट ने भी किया ट्वीट

हरभजन सिंह ने किया ट्वीट

 

Leave a Reply Cancel reply