प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास पर चलते हुए राजस्थान के बजट में सभी वर्गों को साधने का शानदार प्रयास नजर आया है। भाजपा सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में युवा, रोजगार, शहरी और औद्योगिक विकास, रोड नेटवर्क, पेयजल और घरों में सोलर प्लांट लगाने पर 100 की बजाए 150 यूनिट निशुल्क बिजली देने पर फोकस रखा है। अन्नदाताओं के लिए भी पीएम सम्मान निधि योजना में 1000 रूपये की बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में 5.37 लाख करोड़ का राज्य बजट पेश किया। पिछले बजट में पांच साल के विजन को दिखाया गया था। उसी आधार पर अब एक साल के लिए बजट घोषणाएं की गई हैं। प्रदेश के इस बजट में सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ ही डेढ़ लाख को रोजगार दिलाने का वादा किया है। रामजल सेतु लिंक परियोजना के लिए 9300 करोड़ रुपए देने के साथ ही नए बने 8 जिलों के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट दिया है। शहरों व गांवों में पेयजल के लिए 6255 करोड़ रुपए, जयपुर मेट्रो को 12800 करोड़ और प्रत्येक विधानसभा में नोन पेचेवल सड़कों पर 10 से 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजस्थान के जन-जन और प्रदेश के कण-कण को समर्पित बजट – भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का दूसरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और जनता से किए गए वादों को साकार करेगा। यह बजट राजस्थान के जन-जन और प्रदेश के कण-कण को समर्पित है। यह बजट राज्य का समग्र और सतत विकास तय करेगा। बजट पेश होने के बाद सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा डॉ. भीम राव अम्बेडकर की विचारधारा के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जुलाई में प्रस्तुत परिवर्तित बजट की 96 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं में हमने भूमि आवंटन कर दिया है तथा लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं से संबंधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है। संभवतया ऐसा पहली बार है कि सात माह के अल्प समय में ही बजट घोषणाओं को इतने वृहद स्तर पर धरातल पर उतारा गया है।
कांग्रेस ने घोषणाएं 5 साल में भी पूरी नहीं कीं : दिया
बजट पेश करने के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट को सर्वजन हिताय वाला बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार किसी ने ग्रीन बजट दिया है। कुल बजट का 5.18 प्रतिशत इसी पर खर्च होगा। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग व हर क्षेत्र के विकास का समावेश है। उन्होंने कहा कि लगभग 85 प्रतिशत से ज्यादा घोषणाओं की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी जा चुकी है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के अधिकांश काम पूरे हो चुके है। डिप्टी सीएम ने कांग्रेसी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने पहले साल में जो बजट घोषणा की थी, वो पांच साल में भी पूरी नहीं कर पाए। वो हम से क्या जवाब मांगते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अन्नदाता किसान के सम्मान निधि को बढ़ाकर 9 हजार करना हो, सवा लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, डेढ़ लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार आदि युवाओं के सपनों को साकार करती है।युवा : पहली बार बजट में एक साथ 2.75 लाख नौकरियों की घोषणा
• सवा लाख सरकारी नौकरी के साथ पहली बार निजी क्षेत्र में भी डेढ़ लाख जॉब की घोषणा बजट में शामिल की गई। पिछले वर्ष में 59 हजार नियुक्तियां दी गईं। 1.73 लाख पदों पर भर्तियां अभी प्रक्रियाधीन हैं।
• हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में स्टार्टअप हेल्प डेस्क आईटी हब के एक्सपर्ट से 50 हजार को कौशल प्रशिक्षण। कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट ।
• विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना शुरू होगी
• 2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी, ₹5 लाख तक मार्जिन मनी।
नारीशक्ति : पत्नी का नाम जोड़ा तो स्टांप ड्यूटी में 0.50% की छूट मिलेगी
• स्वयं सहायता समूह की 25 हजार कार्यकर्ताओं का ट्रेनिंग देकर सोलर दीदी काडर बनेगा।
• प्रॉपर्टी में पत्नी का नाम जोड़ा तो स्टांप ड्यूटी में छूट। यह लाभ पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी ₹50 लाख तक की संपत्ति पर।
• 1.5% ब्याज पर 1 लाख तक का लोन मिलेगा
• आजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा।
अन्नदाता : 35 लाख किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज, 5% अनुदान भी
• किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रुपए की 70.36 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।
• श्री अन्न बाजरा और इसके उत्पादों को बढ़ावा
• मिडडे मील, आंगनबाड़ी, गौशालाओं में बाजरा मिलेगा।
• 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ ब्याज मुक्त ऋण इसके लिए 738 करोड़ ब्याज अनुदान। कर्ज पर 5% ब्याज अनुदान भी।
परिवार : अब पॉवर ऑफ अटॉर्नी बहू, नाती-नातिन के नाम कराने पर भी छूट
• पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट
• यह लाभ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के नाम कराने पर मिलता था। अब पुत्र वधू और नाती-नातिन के लिए भी यह छूट।
• 25 हजार घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टे सामाजिक सुरक्षा के तहत कमजोर आय वाले बुजर्ग, विधवा की पेंशन 1250 रुपए होगी।
• मां योजना में प्रदेश के बाहर भी इलाज संभव सभी जिला अस्पतालों में डायबिटिक क्लीनिक स्थापित होंगी। सभी PHC पर डिजिटल एक्सरे।
बुजुर्गः घर बैठे ही दवा मिलेगी, इसके लिए 2050 की नियुक्तियां
• बजट में 70 पार बुजुर्गों के लिए घर तक दवा आपूर्ति की घोषणा की गई है। इसके लिए 750 डॉक्टरों और 1500 पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
• 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थयात्रा पर भेजने की भी बात कही है।
• हेल्थ में 3500 करोड़ का मां कोष घोषित किया है। इसके अलावा 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से भी जोड़ा जाएगा।
कोटा सहित चार जगह सुसाइड रोकने के लिए युवा साथी केंद्र
• सरकार तनाव के कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम के प्रयास करेगी। इसके लिए कोटा, जोधपुर, जयपुर, सीकर में युवा साथी केंद्र बनेंगे।
• बच्चों-युवाओं की नॉलेज के लिए अलवर, अजमेर, बीकानेर में डिजिटल प्लेनेटेरियम बनाए जाएंगे।
• नशा मुक्त राजस्थान के लिए सभी कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाएंगे। इन्हें चरणबद्ध तरीके से जिलावार खोला जाएगा।
एक लाख पंचायतों में बर्तन बैंक, हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन
• ग्रामीण क्षेत्र में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए पंचायतों में बर्तन बैंक बनाया जाएगा पहले साल एक हजार पंचायतों से शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रति ग्राम पंचायत एक-एक लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
• सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा व जयपुर-कोटा हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनेंगे। 50 ब्लैक स्पॉट ठीक होंगे।
नया ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट बनेगा, गोविंददेवजी में सालभर उत्सव
• आदिवासी बाहुल्य जिलों की ईको-टूरिज्म साइट त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़धाम, बेणेश्वरधाम, सीतामाता अभ्यारण्य, ऋषभदेव, गौमतेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया का ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट बनेगा
• जयपुर में गोविंददेवजी कला महोत्सव सालभर मनाया जाएगा।
• मंदिर भोग की राशि 3000 रुपए की गई।
• पुजारियों का मानदेय अब 7500 रुपए होगा।
मां कोष गठित, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से केयर पैकेज
• निशुल्क जांच व दवा के लिए 3500 करोड़ रुपए का MAA कोष गठन की घोषणा।
• इसमें इंटरस्टेट पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी।
• 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए गेरियाट्रिक केयर पैकेज सहित किशोरों के लिए मेंटल केयर व विशेष योग्यजन के लिए पैकेज ।
• ट्रक-बस ड्राइवरों सहित अन्य कामगारों के लिए MAA नेत्र वाउचर योजना की घोषणा।
उद्योग और सड़क सुरक्षा,वेयरहाउस को उद्योग का दर्जा
• निवेशकों को लुभाने के लिए छोटी खदान लाइसेंस फीस 5 हजार से 3 हजार रु. कर दी गई है। वेयरहाउस को उद्योग का दर्जा दिया।
• आसान बनाने के लिए प्रदेश में जीरो एक्सीडेंट जोन बनाने, आगरा, दिल्ली, अजमेर जाने वाले रास्तों पर ब्लैक स्पॉट ठीक करने और 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की गई है।
हर विधानसभा में 10 लाख से विधायक जन सुनवाई केंद्र
• पेपरलेस शासन के लिए कर्मियों को 250 करोड़ के टेबलेट।
• 3 हजार आबादी के गांवों में अटल ज्ञान केंद्र।
• रबी 2025 के लिए 20,700 मेगावाट बिजली।
• 40 लाख तक टर्नओवर वाली यूनिट्स का मुफ्त पंजीयन जैसी घोषणाएं भी शामिल हैं।