Home समाचार किसानों के नाम पर अजीबोगरीब तर्क से फिर सोशल मीडिया पर पप्पू...

किसानों के नाम पर अजीबोगरीब तर्क से फिर सोशल मीडिया पर पप्पू बने राहुल गांधी

SHARE

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समय-समय पर अपने बयानों से अपनी समझदारी का सार्वजनिक प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें राहुल गांधी ने मंडी टैक्स को लेकर अजीबोगरीब तर्क और ज्ञान दिया है। कांग्रेस ने जो ट्वीट किया, उसमें लिखा है, “नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि किसान अपना माल कहीं भी बेच सकता है। जब सड़क नहीं होगी तो कहां जाएगा, कैसे जाएगा किसान? सड़क बनी मंडी टैक्स से और मंडी टैक्स आपने खत्म कर दिया, मतलब सड़कों को आपने खत्म कर दिया।” 

इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी के इस ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर सड़क मंडी टैक्स से बनती है, तो फिर टोल टैक्स से क्या बनता है ? कुछ लोगों ने तो नोबेल की तीनों श्रेणियों (शांति, विज्ञान और अर्थशास्त्र) में पुरस्कार देने की मांग की है।

Leave a Reply Cancel reply