Home समाचार रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, इकनॉमिक फोरम में...

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, इकनॉमिक फोरम में आने का दिया न्‍योता

SHARE
फाइल फोटो

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वार्षिक इस्‍टर्न इकनॉमिक फोरम के लिए न्योता दिया है। सितंबर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति पुतिन ने बातचीत के दौरान वर्ष 2019 के लिए एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर भी रूस के राष्‍ट्रपति और वहां की जनता के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जिसे रूस में सोमवार को मनाया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के परिणामस्‍वरूप प्रमुख उपलब्‍धियों पर खुशी व्‍यक्‍त की। मई में सोची में और अक्‍टूबर में वार्षिक सम्‍मेलन के लिए राष्‍ट्रपति पुतिन के नई दिल्‍ली के दौरे के अवसर पर विविध चर्चाओं की सफलता की चर्चा करते हुए, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध कायम रखने के बारे में सहमति व्‍यक्‍त की।

इस दौरान रक्षा और आतंकवाद से निपटने सहित अनेक प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में भी बातचीत हुई। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि वैश्‍विक बहुपक्षीय प्रणाली में भारत-रूस के बीच सहयोग की एक महत्‍वपूर्ण भूमिका है। इसलिए दोनों देश संयुक्‍त राष्‍ट्र, ब्रिक्‍स, एससीओ और अन्‍य बहुपक्षीय संगठनों में अपना निकट संपर्क कायम रखेंगे।

Leave a Reply Cancel reply