Home समाचार धार से प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: नया भारत किसी की परमाणु धमकियों...

धार से प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज, 17 सितंबर 2025 को 75वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के धार में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। धार की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम संदेश दिए। उन्होंने नारी-सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत के साथ महिला स्वास्थ्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने एक दिन पहले 16 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रो कर किए गए कबूलनामे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार की ये धरती हमेशा से पराक्रम की प्रेरणा देती रही है। महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्रगौरव की रक्षा के लिए खड़ा होना सिखाता है। महर्षि दधीचि का त्याग हमें मानवता की सेवा का संकल्प देता है। इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही मैं देख रहा था। फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता। ये घर में घुसकर मारता है।

17 सितंबर को पीएम मोदी ने हैदराबाद लिबरेशन डे की ऐतिहासिकता को भी याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह सरदार पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति ने हैदराबाद को भारत में मिलाया, लेकिन दशकों तक इस दिन को कोई याद नहीं करता था। अब सरकार ने इसे सम्मान दिया है और हर साल इसे “हैदराबाद मुक्ति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। यह भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रेरणा बनेगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने महिला स्वास्थ्य को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की- ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान। उन्होंने माताओं और बहनों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं क्योंकि पूरा परिवार मां के स्वस्थ रहने पर ही ठीक रहता है। इस अभियान में बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच मुफ्त में की जाएगी, और दवाएं भी मुफ्त दी जाएंगी। पीएम मोदी ने साफ कहा कि इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी, ये तिजोरी आपकी है।

महिलाओं के पोषण पर भी सरकार का ध्यान है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 4.5 करोड़ गर्भवती माताओं को इसका लाभ मिला है, और आज भी एक क्लिक में 15 लाख महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत का भी एलान किया, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने लखपति दीदी, बैंक सखी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं, और लक्ष्य 3 करोड़ का है। मुद्रा योजना और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि गांव की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोगी ने मध्यप्रदेश के धार में बन रहे पीएम मित्र पार्क को एक बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि अब पूरी कपड़ा इंडस्ट्री की वैल्यू चेन एक ही जगह पर उपलब्ध होगी- फार्म से लेकर फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन तक। इस पार्क से 3 लाख रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे, और टेक्सटाइल क्षेत्र में लागत कम होगी जिससे हमारे उत्पाद दुनिया में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।

विश्वकर्मा पूजा के दिन, प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों को सम्मान देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि 30 लाख से ज्यादा कारीगरों को इस योजना से मदद मिली है, जिनमें से 6 लाख को नए औजार दिए गए हैं और 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इन कारीगरों की उपेक्षा की, लेकिन उनकी सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा ही उनकी पूजा है। गरीब का दर्द मेरा अपना दर्द है, ये कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला, आयुष्मान भारत, मुफ्त राशन, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

Leave a Reply