Home समाचार भारत बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का प्रबल समर्थक- प्रधानमंत्री मोदी

भारत बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का प्रबल समर्थक- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर कहा है कि भारत बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का प्रबल समर्थक है। उन्होंने विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक राबर्टो अजेवीडो से मुलाकात के दौरान यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन की गतिविधियों की प्राथमिकताएं तय की जानी जरूरी है ताकि विकासशील देशों की चिंताएं दूर की जा सके। प्रधानमंत्री ने अजेवीडो से इस बारे में प्रयास करने को कहा, जिससे मुक्त व्यापार और वैश्वीकरण का लाभ विकासशील देशों में भी दिखे। उन्होंने नई दिल्ली में विश्व व्यापार संगठन के मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक ने बहु-पक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत बनाने के तरीकों पर बातचीत शुरू करने की भारत सरकार की पहल के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पहले, अजेवीडो ने कहा मंत्री-स्तरीय अनौपचारिक बैठक विश्‍व व्‍यापार संगठन के दायित्‍वों को पूरा करने में उपयोगी होगी।

Leave a Reply Cancel reply